Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Emraan Hashmi: इमरान हाशमी के अब तक के इन 5 हॉट Kiss सीन ने लगाया फैन्स के दिलों में आग

Happy Birthday Emraan Hashmi: इमरान हाशमी के अब तक के इन 5 हॉट Kiss सीन ने लगाया फैन्स के दिलों में आग

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी आज (24 मार्च) अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इमरान हाशमी हाल ही में अजय देवगन के साथ 'बादशाहों' में नजर आए थे. इसमें इमरान हाशमी सनी लियोनी के साथ एक गाने में बोल्ड सीन देते नजर आए थे. इमरान हाशमी के 39वें जन्मदिन पर हम सीरियल किसर इमरान हाशमी के बेस्ट और सबसे हॉट 5 किसिंग सीन दिखाने जा रहे हैं, जिसने उनके फैन्स के दिलों में आग लगा दी थी. बता दें इमरान हाशमी 'मर्डर', 'गैंगस्टर', 'द डर्टी पिक्चर', 'मर्डर-2', 'जन्नत-2' 'आशिक बनाया आपने', 'राज 3' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Emraan Hashmi 39th Birthday Special: Emraan Hashmi 5 Kissing Scenes
  • March 24, 2018 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का आज अपनी 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ के तौर पर बेहतर जाना-जाता है. हालांकि इमरान हाशमी ने अपने ‘सीरियल किसर’ की इमेज से काफी निकलने की कोशिश की, लेकिन लोगों के दिलों पर आज भी ‘मर्डर’ वाला इमरान हाशमी घर बनाए हुए है. इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को हुआ था. इमरान हाशमी आज बॉलीवुड से जाने-माने अभिनेता हैं.

इमरान हाशमी सभी फिल्मों में अपना बेस्ट अभिनय देते रहे हैं. लेकिन फिल्मों में उनकी छवि एक प्लेब्वॉय या आशिक की तरह रही है. फिल्मों में इमरान हाशमी के बोल्ड और सेक्सी सीन्स ज्यादा फैमस रहे. यहां तक कि फिल्मों इमरान हाशमी के किसिंग सीन्स की वजह से ही उन्हें सीरियल किसर के नाम से भी जाना जाने लगा. इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में एंट्री फुटपाथ से ली थी, लेकिन मल्लिका शेरावत के साथ आई 2004 में उनकी फिल्म मर्डर ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था. इमरान हाशमी के जन्मदिन पर आज हम सीरियल किसर इमरान के 5 ऐसे ऑन स्क्रीम किसिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लाखों दिलों की धड़कनें तेज कर दी थीं.

इमरान हाशमी ‘मर्डर’ (Emraan Hashmi in Murder)

2004 में आई फिल्म मर्डर पहली फिल्म थी जब इमरान हाशमी ने ऑनस्क्रीन यानि पर्दे पर बेहद हॉट किस सीन दिया था. मर्डर में इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के साथ कई हॉट किसिंग सीन दिए थे, जिसमें पर्दे पर तहलका मचा दिया था.

https://youtu.be/EULNFmA19CY?t=1m25s

इमरान हाशमी ‘गैंगस्टर’ (Emraan Hashmi in Gangster)
गैंगस्टर में इमरान हाशमी एक बार फिर से पर्दे पर बेहद हॉट किस सीन देते नजर आए. गैंगस्टर में इमरान हाशमी ने कंगना रनौत से साथ बहुत की हॉट किस सीन दिया है.

https://youtu.be/DMBFbzA4eB4

 

इमरान हाशमी ‘मर्डर 2’ (Emraan Hashmi in Murder 2)
इमरान हाशमी ने मर्डर 2 में किस सीन दिया है. खास बात यह है कि इसमें उन्होंने मल्लिका शेरावत के साथ नहीं जैकलीन फर्नांजिस के साथ हॉट किस सीन दिया है जिसने लाखों दिलों में आग लगा दी थी.

इमरान हाशमी ‘आशिक बनाया आपने’ (Emraan Hashmi in Aashiq Banaya Aapne)
‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता के बेहद इंटीमेट और बोल्ड सीन्स ने लोगों को हिला कर रख दिया. फिल्म में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता के किस सीन ने बॉलीवुड में आग लगा दिया.

इमरान हाशमी ‘राज 3’ (Emraan Hashmi in Raaz 3)

2012 में आई फिल्म ‘राज 3’ में इमरान हाशमी और ईशा के बीच सबसे लंबा 20 मिनट तक की किस सीन फिल्माया गया है. इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता के इस 20 मिनट लंबे Kiss सीन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह पर्दे पहला इतना लंबा किसिंग सीन बन गया

Happy Birthday Emraan Hashmi: इमरान हाशमी इस हीरोइन को 20 मिनट तक Kiss करने के बाद बन गए थे ‘सीरियल किसर’

रेस 3 के सेट पर घायल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, स्क्वैश खेलते हुए आंख पर लगी गहरी चोट

 

Tags

Advertisement