बैठक में सांसदों से कहा गया कि वे जनता के बीच जाएं और लोगों को बताएं कि 2014 से लेकर अब तक सरकार ने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं.
नई दिल्ली. बीजेपी की शुक्रवार को हुई संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव हम ही जीतेंगे, लेकिन सांसदों को जनता का दिल जीतना होगा. पीएम ने बीजेपी सांसदों से कहा कि उनके निजी ट्विटर अकाउंट्स पर कम से कम 3 लाख फॉलोअर्स होने चाहिए. मौजूदा दौर में सोशल मीडिया की अहमियत को समझते हुए पीएम ने कहा कि इससे लोग जनता की उपलब्धियों को जान पाएंगे. बीजेपी की इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया की अहमियत पर जोर दिया गया. सांसदों से कहा गया कि वे जनता के बीच जाएं और लोगों को बताएं कि 2014 से लेकर अब तक सरकार ने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं.
बैठक के दौरान यह पता चला कि 43 बीजेपी सांसदों के पास फेसबुक अकाउंट नहीं है और जिनके हैं उनमें से 77 के वेरिफाइड अकाउंट नहीं है. जी न्यूज के मुताबिक बीजेपी आलाकमान को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र की नीतियां और गरीबों के लिए लाई गई स्कीमें अॉनलाइन माध्यम के जरिए लोगों के बीच बेहतर तरीके से पहुंच सकती हैं, लेकिन सिर्फ अॉनलाइन पर होने से ही काम नहीं चलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बैठक में कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह बताना चाहिए कि संसद का मौजूदा सत्र क्यों नहीं चल पा रहा है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने यूपी राज्य सभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 सीटों पर बाजी मारी है. एक सीट समाजवादी पार्टी उम्मीदवार जया बच्चन ने जीती. बीएसपी उम्मीदवार भीम राव अंबेडकर को करारी शिकस्त मिली.
राज्यसभा चुनाव में BJP की शानदार जीत पर बोले योगी आदित्यनाथ- जनता ने देखा सपा का अवसरवादी चेहरा
केजरीवाल को बड़ी राहत, लाभ का पद मामले में 20 आप MLA की खारिज विधायकी दिल्ली हाईकोर्ट से बहाल