Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटी पर था पिता के साथ सेक्स संबंध का शक, गला घोंटकर मारने वाली मां गिरफ्तार

बेटी पर था पिता के साथ सेक्स संबंध का शक, गला घोंटकर मारने वाली मां गिरफ्तार

मुंबई में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है. एक मां ने अपनी बेटी को गला घोंटकर इसलिए मार डाला क्योंकि उसे शक था कि उसके अपने पिता के साथ अवैध संबंध हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर पड़ताल की तो सामने आया कि मां के शक ने उसकी जान ली है.

Advertisement
Mother kills daughter
  • March 23, 2018 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नवी मुंबई. खारगढ़ पुलिस ने एक 36 वर्षीय महिला को अपनी ही बेटी की हत्या करने का आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि वह अपनी 16 वर्षीय बेटी पर शक करती थी कि उसके अपने पिता के साथ अवैध संबंध हैं. इसी शक की वजह से महिला ने 4 मार्च को इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. महिला अपने पति और दो बेटों के साथ खारगढ़ फ्लैट में रहती है. उसके दो बच्चे 20 साल की बेटी और 14 साल का बेटा अपने पैतृक होमटाउन राजस्थान में रहते हैं. महिला का पति सिविल कांट्रेक्टर है.

इस मामले में सीनियर इंस्पेक्टर दिलीप काले ने कहा कि महिला ने 4 मार्च को सुबह करीब 10.30 बजे अपनी बेटी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. दोपहर को करीब पौने दो बजे उसका पति लंच के लिए घर आया तो उस वक्त उसकी बेटी बैडरूम में थी. उसकी पत्नी ने बताया कि वह सो रही है. लंच के बाद वह वापस चला गया. 4 बजे उसकी पत्नी ने उसे सूचना दी कि बेटी उठ नहीं रही है. इसके बाद जब वह शाम करीब 7 बजे घर पहुंचा तो उसने पाया कि वहां काफी लोग इकट्ठा थे. पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने पुलिस बुला ली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि लड़की के गले पर निशान थे. इसके बाद पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ में मामला दर्ज कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

इंस्पेक्टर काले ने कहा कि मृतका के पेरेंट्स उसकी लाश को अंतिम संस्कार के लिए राजस्थान ले गए. जब इस मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लड़की की मौत दम घुटने के कारण हुई थी. तब पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में मृतका के सहपाठियों के बयान ने सारी गुत्थी सुलझा दी. उसकी एक सहपाठी ने बताया कि उसने पहले बताया था कि उसकी मां को शक है कि उसके अपने पिता से सेक्स संबंध हैं. इसके चलते उसकी मां उसे छह महीने से प्रताड़ित कर रही थी. वह लड़की पहले भी कीटनाशक दवा पीकर जान देने की कोशिश कर चुकी थी.

पत्नी का था किसी और से संबंध!, पति से हुआ झगड़ा तो ले ली जान

7 दिन के हनीमून पर पत्नी ने नहीं दी सेक्स की इजाजत, पति ने लौटते ही मांगा तलाक

Tags

Advertisement