Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस 3 के सेट पर घायल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, स्क्वैश खेलते हुए आंख पर लगी गहरी चोट

रेस 3 के सेट पर घायल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, स्क्वैश खेलते हुए आंख पर लगी गहरी चोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस के साथ हादसा हो गया है. फिल्म रेस 3 की शूटिंग से ब्रेक लेकर जैकलीन स्पोर्टस गेम स्क्वैश खेल रही थी. स्क्वैश की गेंद सीधा उनकी आंख पर आकर लगी और उन्हें काफी बुरी तरह चोट आई जिस वजह से उनकी एक आंख से लगातार खून निकलने लगा. फिलहाल जैकलीन अपने साथ हुए इस हादसे के बाद डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

Advertisement
  • March 23, 2018 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अबू धाबी में अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी है. लेकिन इसी शूटिंग ने उन्हें घायल कर दिया है. फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर जैकलीन अपने खाली समय में स्क्वैश खेलते हुए उनकी आंख पर गहरी चोट आई हैं. स्क्वैश खेलते हुए बॉल सीधा उनकी आंख पर लगी जिसके बाद उनकी आंख से लगातार खून बहने लगा. जैकलीन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स उनकी पूरी निगरानी कर रहे हैं और इलाज करने के बाद ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. अफसोस की बात है कि फैंस जैकलीन की दुबई से दा-बैंग टूर कॉन्सर्ट से वापसी की उम्मीद कर रहे थे. सलमान खान और डेज़ी शाह का दा-बैंग टूर कॉन्सर्ट कल पुणे में हो रहा है. लेकिन अब जैकलीन की आंख की चोट के चलते शायद ही वह अब इस कॉन्सर्ट में परफार्म कर पाएंगी.

बता दें, जैकलीन फर्नाडिस को आजकल स्क्वैश खेलनें में ज्यादा मजा आ रहा है और इन दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्वैश खेलते हुए स्टोरी पोस्ट कर रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस डेजी शाह भी नजर आई जो जैकलीन के साथ स्क्वैश को एंजॉय करती दिखीं. बता दें, सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम, बॉबी देओल औऱ अनिल कपूर स्टारर फिल्म रेस इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म से सभी स्टार्स का एक एक कर के फर्स्ट लुक सामने आ रहे हैं. अब तक सलमान, जैकलीन, डेजी, साकिब और बॉबी का लुक सामने आ चुका है. फिल्म में सलमान पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

एक-दो-तीन गाने की कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान ने कहा- नए वर्जन में जैकलीन फर्नाडिस की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं

रेस 3 के मोशन पोस्टर के साथ सलमान खान ने शुरू किया फिल्म का काउंटडाउन

Tags

Advertisement