Hichki Movie Review: बीमारियों से लड़ते हुए खुश रहने की सीख देती है रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’

Hichki Movie Review: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी आज रिलीज हो गई है. फिल्म में रानी एक ऐसी टीचर का किरदार निभा रही हैं जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है, जिस वजह से उसे बार-बार हिचकी आती है. फिल्म का ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब फिल्म में नैना माथुर बच्चों को सुधारने में कामयाब होती है या नहीं, यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा,

Advertisement
Hichki Movie Review: बीमारियों से लड़ते हुए खुश रहने की सीख देती है रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’

Aanchal Pandey

  • March 23, 2018 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी आज 23 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ‘हिचकी’ की नैना माथुर टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित है, जिस वजह से उसे बार-बार हिचकी आती है. बचपन में 12 स्कूल बदलने और 5 सालों में 18 स्कूलों से रिजेक्ट होने के बाद भी नैना माथुर टीचिंग में अपना करियर बनाना चाहती है. नैना को अपने ही स्कूल में एजुकेशन राइट के तहत शामिल हुए गरीब बच्चों को पढ़ाने का चैलेंज मिलता है. शुरुआत में नैना को उन बच्चों को पढ़ाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं और बच्चे भी नैना की जमकर खिंचाई करते हैं. उसका मजाक बनाते हैं लेकिन नैना आखिरी में उन बच्चों को सुधारने में और सही रास्ते पर लाने में कामयाब होती है या नहीं, यह तो आपको थियेटर्स में जाकर ही पता लगेगा.

एक बार फिर आप रानी मुखर्जी को फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी करते हुए देख पाएंगे. लेकिन फिल्म समाज में टॉरेट सिंड्रोम जैसी बीमारियों को लेकर जागरूकता लाने का काम करेगी हैं. इस फिल्म में रानी का किरदार अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर ब्रैड कोहेन से प्रेरित है, जो कि टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित थे और कई परेशानियां झेलकर कामयाब टीचर बने. 2008 में फ्रंट ऑफ द क्लास नाम से अमेरिकन फिल्म भी आई जिसपर ‘हिचकी’ फिल्म आधारित है. रानी की पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ शादी के बाद 2014 में आई थी. इस फिल्म में भी रानी की ऐक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. बेटी अदिरा के जन्म लंबे गैप के बाद रानी ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए एक मजबूत कहानी पर बनी ‘हिचकी’ जैसी फिल्म चुनी है इसके लिए रानी की तारीफ करनी होगी.

अवधि: 1 घंटा 58 मिनट , रेटिंग: 3.5 स्टार

सलमान खान ने अपनी हिचकी का किया खुलासा, काम को लेकर नहीं थे पहले गंभीर

Hichki: शाहरुख खान, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत सभी स्टार्स ने रानी मुखर्जी से साझा कि अपने जीवन की हिचकी

Tags

Advertisement