नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. सोनिया और राहुल गांधी सहित छह लोगों को नोटिस जारी कर अदालत ने कुछ दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए हैं.
अदालत ने सभी आरोपियों को दो सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी. सोनिया गांधी समेत सभी आरोपियों ने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से लगाये गए आरोपों को खारिज किया है. भाजपा सांसद स्वामी ने याचिका दायर करके एसोसिएटेड जरनल लिमिटेड और कांग्रेस से दस्तावेज मंगाए जाने का अनुरोध किया था.
स्वामी की ओर से दायर याचिका में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया है. स्वामी ने पिछले महीने अदालत को बताया था कि वे सोनिया और राहुल गांधी समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ दस्तावेज पेश करने की मांग को लेकर याचिका देंगे.