1O2 Not out Poster: 27 साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. फिल्म 102 नॉट आउट का नया और मजेदार पोस्दोटर रिलीज हुआ है. तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. फिल्म ओह माई गॉड को डायरेक्ट कर चुके उमेश शुक्ला फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
मुंबई. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है. फिल्म का पोस्टर देखने में काफी मजेदार लग रहा है. अंडे के खोल में बैठे ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन को घूरे जा रहे हैं. वहीं अमिताभ भी उन्हें इस हालात मे ंदेख कर हंस रहे हैं. सबसे मजेदार बात फिल्म की टैग लाइन है जो अंडे पर लिखी हुई हैं- ‘बाप कूल बेटा ओल्ड स्कूल’. फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है और उससे पहले इस पोस्टर को देख कर लग रहा है कि फिल्म में अमिताभ और ऋषि के बीच कितनी मस्ती होने वाली है. फिल्म को उमेश शुक्ला डायरेक्ट कर रहे है जो इससे पहले फिल्म ओह मॉय गॉड डायरेक्ट कर चुके हैं.
फिल्म में ऋषि, अमिताभ के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. दोनों ही एक्टर 27 साल बाद एक बार फिर इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. 65 साल के ऋषि कपूर फिल्म में 75 साल की उम्र के अमिताभ के बेटे का किरदार निभा रहे हैं और अमिताभ फिल्म में 102 उम्र के किरदार जो असल जिंदगी में 75 साल के है जो फिल्म का दिलचस्प पार्ट होगा. अमिताभ ने बताया कि फिल्म मे इस रोल का मेकअप करवाने के लिए उन्हें तीन घंटे का समय लगता था. वहीं, मेकअप को हटाने में तकरीबन एक घंटा लगता था. इन सब के बाद तो दर्शकों की फिल्म देखने की बेताबी और भी बढ़ गई होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें अमिताभ और ऋषि की केमेस्ट्री को देख दर्शकों को फिर से दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताबी है.
Presenting the fun and quirky poster of Umesh Shukla’s comedy #102NotOut… Stars Amitabh Bachchan and Rishi Kapoor… Produced by SPE Films India, Treetop Entertainment and Benchmark Pictures… 4 May 2018 release. pic.twitter.com/ynHXQrKsaz
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 23, 2018
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट से सामने आई अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख की ये फोटो
अमिताभ बच्चन ने कॉपी राइट कानून को बताया बकवास, कहा- बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक
https://www.youtube.com/watch?v=QK5g8hFvTsA