Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #IndvsWI: पहले टी-20 में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हराया

#IndvsWI: पहले टी-20 में वेस्ट इंडीज ने भारत को 1 रन से हराया

अमेरिकी जमीन पर पहली बार क्रिकेट खेलने उतरी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. लोकेश राहुल की 110 रनों की पारी के बावजूद भी टीम इंडिया नहीं जीत पाई. राहुल ने टी-20 का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे, लेकिन ब्रावों की गेंद पर धोनी कैच दे बैठे.

Advertisement
  • August 27, 2016 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फ्लोरिडा. अमेरिकी जमीन पर पहली बार क्रिकेट खेलने उतरी भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. लोकेश राहुल की 110 रनों की पारी के बावजूद भी टीम इंडिया नहीं जीत पाई. राहुल ने टी-20 का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे, लेकिन ब्रावों की गेंद पर धोनी कैच दे बैठे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एविन लुइस ने महज 49 गेंदों में 100 रनों की और जेसन चार्ल्स 33 गेंदों में 79 रनों तूफानी खेली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर भारत को 246 रनों का लक्ष्य दिया था.
 
वहीं पहली पारी में भारत की ओर से जसप्रित बुमराह और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके. हालांकि आज के मैच में भारतीयों गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम के चार गेंदबाजों के पहले ही ओवर में छक्के लगे, इनमें मो. शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी का नाम है.
 

Tags

Advertisement