लिपझिग. PoK में बलूचिस्तान की मांग के बाद अब जर्मनी में भी पाकिस्तान से बलूचिस्तान की मांग उठी है. जर्मनी के लिपझिग शहर में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और मोदी के समर्थन में नारे लगे.
दरअसल आज बलूचिस्तान के विद्रोहियों के नेता अकबर बुगती की 10वीं पुण्यतिथि थी. इस मौके पर विद्रोहियों ने जर्मनी में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और पाकिस्तान पर आतंक को समर्थन देने का आरोप लगाया.
प्रदर्शनकारियों ने ‘तुम कितने (अकबर) बुगती मारोगे, हर घर से बुगती निकलेगा’ जैसे नारे लगाए. साथ ही तिरंगा भी लहराया गया. बता दें कि 10 साल पहले पाकिस्तानी सैन्य कार्यवाई में बलूच नेता अकबर बुगती मारे गए थे.