इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय फोरम पर कश्मीर मसले को लेकर दुष्प्रचार करने के लिए अपने 22 सांसदों को विशेष दूत नियुक्त कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के ये 22 सांसद वैश्विक आयोजनों के दौरान जहां भी मौका मिलेगा, वहां कश्मीर के मसले को पाकिस्तानी नजरिए से उठाएंगे.
हाल के दिनों में बलूचिस्तान में भारत के लिए उमड़ते प्यार और पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ते विद्रोह ने नवाज शरीफ सरकार की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. ऊपर से भारत ने यह कहकर नवाज की मुसीबत बढ़ा दी है कि अब पाकिस्तान से पीओके पर बातचीत होगी. पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में भी पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन तेज हो रखा है.
ऐसे में बलूचिस्तान और पीओके के हालात से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए नवाज शरीफ सरकार ने दुषप्रचार का मास्टरप्लान बनाया है जिसके तहत उनके 22 सांसद दुनिया भर में कश्मीर पर अपना राग अलापेंगे.