Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दाऊद की बात हुई पुरानी, कश्मीर पर हो वार्ता : अब्दुल बासित

दाऊद की बात हुई पुरानी, कश्मीर पर हो वार्ता : अब्दुल बासित

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. भारत ने पड़ोसी मुल्क से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण की मांग की, तो भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने कहा, दाऊद पुरानी बात हो चुकी है. अब भारत से सिर्फ कश्मीर पर बात होगी.

Advertisement
  • August 27, 2016 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. भारत ने पड़ोसी मुल्क से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण की मांग की, तो भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने कहा, दाऊद पुरानी बात हो चुकी है. अब भारत से सिर्फ कश्मीर पर बात होगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अब्दुल बासित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, भारत से बातचीत करने के लिए पाकिस्तान तैयार है. पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करना चाहता है और कश्मीर मसले का हल वहां के लोगों के उम्मीदों के मुताबिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमने बातचीत के लिए प्रयास किए है, लेकिन यह सफल नहीं पाया है. 
 
वहीं दाउद के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ये बात पुरानी हो गई है. इससे पहले भी बासित ने पाकिस्तान की आजादी की सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान कहा था कि इस साल की आजादी का जश्न कश्मीर की आजादी के नाम है. 

Tags

Advertisement