Advertisement

जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर आज PM से मिलेंगी महबूबा

आज जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद कश्मीर के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. वह शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंची थीं. दिल्ली में श्रीनगर के सरकारी सूत्रों ने कहा कि महबूबा मोदी से उनके 7 रेसकोर्स आवास पर मिलेंगी.

Advertisement
  • August 27, 2016 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद कश्मीर के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. वह शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंची थीं. दिल्ली में श्रीनगर के सरकारी सूत्रों ने कहा कि महबूबा मोदी से उनके 7 रेसकोर्स आवास पर मिलेंगी. ये दूसरी बार है जब कश्मीर के हालात पर पीएम से चर्चा के लिए महबूबा दिल्ली पहुंची हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ये मुलाक़ात उस वक़्त हो रही है जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल में अपने दो दिनों के कश्मीर दौरे पर ये साफ़ कर दिया है कि उपद्रवियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. इस बीच पैलेट गन के विकल्प के तौर पर मिर्ची के गोले के इस्तेमाल पर बात हो रही है.
 
बता दें कि कश्मीर में आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन की वजह से घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और हिंसक प्रदर्शन में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

Tags

Advertisement