मुंबई. प्रेम रतन धन पायो, नीरजा जैसी फिल्मों में अपने अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं सोनम कपूर कुपोषण के खिलाफ लड़ेंगी. उन्हें कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ने वाली एनजीओ फाइट अगेंस्ट हंगर का गुडविल अंबेसडर बनाया गया है. यह एनजीओ राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुपोषण के शिकार बच्चों की देखभाल करती है.
अंबेसडर बनाए जाने के बाद फाइट अगेंस्ट हंगर के एक अस्पताल छोटा सायन पहुंची सोनम ने कहा, ‘देश में प्रत्येक साल कुपोषण के कारण करोड़ों बच्चों की मौत होती है. यह मेरे लिए बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि देश में ऐसे बच्चे हैं जिन्हें उचित पोषण नहीं मिल रहा है. इस दौरान सोनम ने लोगों से अपील भी किया कि वे भूखमरी और कुपोषण के खिलाफ खड़े हों.’