कैबिनेट में फिर बदलाव करेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, जुड़ेंगे ये नए नाम

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों में जुट गए हैं. शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट विस्तार कर रहे हैं. इसके सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि यह शिवराज सिंह चौहान के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम कैबिनेट विस्तार होगा.

Advertisement
कैबिनेट में फिर बदलाव करेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, जुड़ेंगे ये नए नाम

Aanchal Pandey

  • March 22, 2018 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मौजूदा कार्यकाल में अंतिम बार कैबिनेट विस्तार की खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अंतिम कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस विस्तार में कुल तीन कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इसमें इंदौर के दो विधायकों को जगह मिलने की खबरें हैं.

शिवराज सिंह कैबिनेट में विस्तार की अटकलें मुख्यमंत्री की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात के बाद शुरू हुई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह राज्यपाल से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद राजभवन से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समय मांगा गया. इसके बाद ही सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हुई और नए मंत्रियों ने नाम पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

बीजेपी के अंदर से मिल रही जानकारी पर यकीन करें तो तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें इंदौर के दो विधायकों का नाम सामने आ रहा है वे हैं सुदर्शन गुप्ता और रमेश मेंदोला. शिवराज कैबिनेट में इससे पहले पिछले महीने हुए कोलारस और मुंगावली उप चुनाव के बाद बदलाव हुआ था. उस वक्त तीन नए मंत्री कैबिनेट में शामिल हुए थे. उस वक्त नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था जबकि दो अन्य को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले यह कैबिनेट विस्तार राजनीतिक रुप से अहम माना जा रहा है. 

मध्य प्रदेश: रेप पीड़िता की मां ने पुलिस के सामने की आरोपी की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश: PWD मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने की आत्महत्या, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उठे सवाल

Tags

Advertisement