Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेस 3 के चौथे किरदार के लुक से उठा पर्दा, ‘संजना’ का रोल प्ले करती नजर आएंगी डेजी शाह

रेस 3 के चौथे किरदार के लुक से उठा पर्दा, ‘संजना’ का रोल प्ले करती नजर आएंगी डेजी शाह

सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, साकिब सलीम की फिल्म रेस 3 से डेसी शाह का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. रेस 3 में डेसी शाह संजना नाम के किरदार को निभाते नजर आएंगे. रेमो डीसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म रेस 3 जून 15 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
race-3
  • March 22, 2018 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल के बाद रेस 3 से डेसी शाह का लुक सामने आया है. डेसी शाह इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. रेस 3 से डेसी शाह का ये पहला लुक है जो दर्शकों के सामने आया है. इस लुक में डेसी काफी दमदार दिखाई दे रही हैं. फिल्ममेकर्स ने डेसी के लुक के साथ उनके किरदार का भी खुलासा किया है. डेसी शाह इस फिल्म संजना नाम के किरदार की भूमिका में दिखेंगी.

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से डेसी शाह का लुक रिलीज किया. इसके साथ उन्होंने फैंस से डेसी शाह का किरदार भी रू-ब-रू करवाया. इस फिल्म में सलमान खान- सिकंदर, जैकलीन- जसिका, बॉबी- यश और डेसी- शाह संजना किरदार की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में इन सितारों के अलावा अनिल कपूर और साकिब सलीम भी नजर आएंगे. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्ममेकर्स अनिल कपूर का लुक रिवील करेंगे. दर्शकों में खासा उत्साह है अनिल कपूर के लुक को लेकर, क्योंकि अनिल कपूर ही ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने फिल्म रेस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में दिखे हैं.

रेस 3 को रेमो डीजूसा ने डायेरक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले काफी दिनों से चल रही है. ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म की अभी तक की दोनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं. जिससे की दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. रेस 3 में सलमान खान का नाम जुड़ जाने से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BgnZK7iFCqL/?hl=en&taken-by=beingsalmankhan

https://www.instagram.com/p/BgnZK7iFCqL/?hl=en&taken-by=beingsalmankhan

 

सलमान खान ने अपनी हिचकी का किया खुलासा, काम को लेकर नहीं थे पहले गंभीर

खबर पक्की हैं.. हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी कृति सेनन

Tags

Advertisement