Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hichki: शाहरुख खान, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत सभी स्टार्स ने रानी मुखर्जी से साझा कि अपने जीवन की हिचकी

Hichki: शाहरुख खान, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत सभी स्टार्स ने रानी मुखर्जी से साझा कि अपने जीवन की हिचकी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी लंबे समय बाद फिल्म हिचकी से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. रानी इन दिनों फिल्म की प्रमोशन के दौरान वह स्टार्स से मिलकर उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में जानना चाह रही हैं. रानी मुखर्जी को बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान, फेमस डायेरक्टर करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी हिचकी का राज खोला हैं. जिसके सुनकर रानी मुखर्जी हैरान हो गईं.

Advertisement
karan johar, shahrukh khan and katrina kaif including all bollywood stars discusses their hichki moment with rani mukerji
  • March 22, 2018 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं. इन दिनों में सभी स्टार अपनी हिचकी का राज खोल रहे हैं. रानी मुखर्जी कैटरीना कैफ से मिली थी जिन्होंने अपनी हिचकी का राज खोला जिसे सुनकर रानी मुखर्जी दंग रह गयी. दरअसल कैटरीना के शुरूआती दौर में उन्हें डांस बिल्कुल नहीं आता था जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियों का समाना करना पड़ा था. कोरियोग्रफर राजू के साथ मैंने फिल्म वेंकटेश में काम किया था. उन्हें मेरा डांस पसंद नहीं आया था. उन्होनें मुझे कुछ नही बोला लेकिन वॉन्टेड की सेट पर उन्होंने सलमान खान से बोला की कैटरीना डांस में बिलकुल जीरो हैं. जिसके बाद में बहुत मेहनत की सुबह 10 बजे से दिन के 1 तक डांस किया मेरा आत्मविश्वास बढ़ा जिसके बाद में रेस में डांस कर पाई थी.

इससे पहले वरुण धवन, शाहरूख खान और करण जौहर ने भी अपने जीवन की हिचकी का राज खोला हैं. शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी को अपनी हिचकी के बारे में बताया कि जब उनके माता-पिता गुजरे थे वो पल उनके जीवन में हिचकी के समान रहा. शाहरुख ने कहा कि मैं 15 साल का था जब मेरे पिता गुजर गये थे. 24 साल का होने पर मेरी मां गुजर गईं. मेरे पेरेंट्स अचानक चले गये. यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी हिचकी है.

रानी मुखर्जी को करण जौहर अपनी हिचकी के बारे में बताया करण ने कहा मेरी लाइफ में कई हिचकी हैं. लेकिन एक हिचकी है उनके जीवन में थी जिससे वह काफी परेशान थे. जिसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ा है. दरअलस करण जौहर की बचपन में लड़कियों की तरह आवाज थी. जिसके कारण उनका बहुत मजाक बनाया जाता था. उनकी पतली आवाज के कारण उनको कई बाद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा हैं. रानी अपनी फिल्म ‘हिचकी’ में नैना माथुर के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो बार बार हिचकी आने की बीमारी से पीड़ित हैं. उनकी फिल्म 23 मार्च को रिलीज हो रही हैं.

जब शिल्पा शेट्टी ने रानी मुखर्जी को बताई अपनी हिचकीमिसकैरेज से टूटा मां बनने का सपना

कुणाल खेमू का चालान कटने पर मुंबई पुलिस से बोले अरशद वारसी- मैं दे सकता हूं जमानत

दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टाइगर श्रॉफ संग बागी  के गाने पर डांस रिहर्सल का वीडियो

 

Tags

Advertisement