दिन-रात खाकी वर्दी में राज्य की सेवा में लगे उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अब रोटेशन के हिसाब से प्रत्येक 10वें साप्ताहिक छुट्टी मिलेगी. इसकी जानकारी खुद यूपी पुलिस के डीजी जावीद अहमद ने ट्वीट करके दी है. फिलहाल यूपी पुलिस को कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है.
लखनऊ. दिन-रात खाकी वर्दी में राज्य की सेवा में लगे उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अब रोटेशन के हिसाब से प्रत्येक 10वें साप्ताहिक छुट्टी मिलेगी. इसकी जानकारी खुद यूपी पुलिस के डीजी जावीद अहमद ने ट्वीट करके दी है. फिलहाल यूपी पुलिस को कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है.
UP Police personnel working in field will now have an OFF DUTY day every 10 th day by rotation.
— Javeed (@javeeddgpup) August 25, 2016