Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फिलीपींसः जब विज्ञापन वाले बिलबोर्ड पर डेढ़ मिनट तक चली पॉर्न फिल्म, लोगों ने बनाया वीडियो

फिलीपींसः जब विज्ञापन वाले बिलबोर्ड पर डेढ़ मिनट तक चली पॉर्न फिल्म, लोगों ने बनाया वीडियो

फिलीपींस की राजधानी मनीला के मकाई में एक बिल्डिंग पर लगे बिलबोर्ड पर अचानक पॉर्न फिल्म चलने से हड़कंप मच गया. करीब डेढ़ मिनट तक चले अश्लील वीडियो को कुछ लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मकाई की मेयर अबीगैल बिनय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच पूरी हो जाने तक सभी बिलबोर्ड्स को बंद रखने का फैसला किया गया है.

Advertisement
Porn Plays on Giant Billboard at Philippines
  • March 21, 2018 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मनीलाः फिलीपींस की आर्थिक राजधानी मनीला के मकाई में सब कुछ सामान्य चल रहा था. लोग अपनी-अपनी मंजिलों की ओर बढ़ रहे थे. आकाश को चूमती इमारतों पर लगे बिलबोर्ड विज्ञापन दिखा रहे थे कि तभी अचानक एक बड़े से बिलबोर्ड पर पॉर्न फिल्म चलने लगी. लोगों की नजर जब बिलबोर्ड पर पड़ी तो वह भी दंग रह गए. शहर की मेयर ने फौरन बिल्डिंग पर लगे सभी बिलबोर्ड को बंद करने का आदेश दे डाला लेकिन तब तक कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 20 मार्च (मंगलवार) की है. मकाई शहर की ओर जाने वाले जिस इलाके में यह घटना घटी वह शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक माना जाता है. मकाई की मेयर अबीगैल बिनय ने बताया कि दोपहर में अचानक एक बिल्डिंग में लगे बिलबोर्ड पर पॉर्न फिल्म चलने का मामला उनके संज्ञान में आया. उन्होंने फौरन बिलबोर्ड को बंद करने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ मिनट तक अश्लील वीडियो बिलबोर्ड पर चलता रहा. प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

जांच पूरी हो जाने तक सभी बिलबोर्ड्स को बंद रखने का फैसला किया गया है. जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या फिलीपाइन कंपनी ग्लोबलट्रॉनिक्स या उसके कर्मचारी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि फिलीपींस के कैथोलिक समुदाय में पोर्न कंटेंट को अवैध माना जाता है. जिस वजह से यहां पर पर फिल्म और सीरियल के कंटेंट पर भी सख्ती से नियंत्रण रखा जाता है. एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, पिछले साल वेबसाइट विजिटर्स के मामले में फिलीपींस दुनिया के देशों की सूची में 13वें स्थान पर था.

बताते चलें कि पिछले साल दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी लगी एक विज्ञापन स्क्रीन पर अचानक पॉर्न फिल्म चलने का मामला सामने आया था. लोगों ने इस घटना का भी वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आपके दांतों की चमक खोलती है सेक्स लाइफ का राज, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!

https://youtu.be/IhP7Otl2Yms

Tags

Advertisement