Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर से हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार, ‘खिचड़ी’ सीजन 3 की तारीख का हुआ ऐलान

एक बार फिर से हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार, ‘खिचड़ी’ सीजन 3 की तारीख का हुआ ऐलान

Khichdi Season 3: एक बार फिर दर्शकों को पुराना कॉमेडी शो खिचड़ी देखने को मिलने वाला है. स्टार प्लस पर 'खिचड़ी का सीजन 3’ 14 अप्रैल से वापस आने वाला हैं. साल 2002 का ये हिट कॉमेडी शो इस बार कई बदलावों के साथ देखने के मिलेगा. शो में वहीं पुरानी खिचड़ी की टीम दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार हैं. साथ ही नए किरदार भी दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं.

Advertisement
  • March 21, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अगर आपको टीवी पर आने वाले पुराने कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमती देखना पसंद है तो आपके लिए एक खुशशबरी हैं. टीवी पर श्रीमान श्रीमती फिर से के रूप में वापसी के बाद, मशहूर कॉमेडी शो खिचड़ी एक बार फिर आपको गुदगुदाने के लिए छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. खिचड़ी का तीसरा सीजन जल्द ही14 अप्रैल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने आ रहा हैं. इस सीजन में सुप्रिया पाठक, अनांग देसाई, राजीव मेहता, वंदना पाठक और जेडी मजीठिया जैसे सितारे दिखाई देंगे. इसके अलावा, शो में कई कैमिया होंगे दीपशिखा नागपाल, रेणुका शहाणे, रत्ना पाठक शाह भी लोगों को हंसाते नजर आएंगे. एक घंटे तक चलने वाला इस शो का टेलिकास्ट हर शनिवार और रविवार को किया जाएगा.

शो के बारे में बात करते हुए, जेडी मजीठिया ने कहा, “नए सीजन में पुरानी खिचड़ी की पूरी टीम है और इसमें बहुत सारे नए पात्र भी हैं. हर एपिसोड में आप रेणुका शहाणे, भक्तियार, देबीना जैसे मशहूर हस्तियों को नए किरदार निभाते हुए देख पाएंगे. हम एक एपिसोड में सुनील ग्रोवर को भी साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में यह एक मल्टी-स्टारर शो हो जाएगा और हम और भी लोगों को इसमें जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,- ‘मैं मानता हूं कि आईपीएल की वजह से मेरे शो को नए दर्शक मिलेंगे. क्रिकेट और कॉमेडी एक साथ चलते हैं. जब लोग मैच से ब्रेक लेना चाहेंगे या बोर होंगे तो वे कॉमेडी शोज देखना पसंद करते हैं’. उन्‍होंने बताया कि इस शो में पहले नजर आने वाली पारिख फैमिली में इस बार और भी ज्यादा पागलपन दिखाई देने वाला हैं.

मीरा राजपूत ने किया खुलासा, बेड पर कुछ इस तरह से होते हैं शाहिद कपूर

OMG पद्मावत की शूटिंग के दौरान मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर को निकाल दिया था घर से बाहर, ये रही वजह

https://www.youtube.com/watch?v=rxljbqAYaPE

Tags

Advertisement