Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नवरात्र में करेंगे ये उपाय तो तो घर में गूंजेगी संतान कि किलकारियां

फैमिली गुरु: नवरात्र में करेंगे ये उपाय तो तो घर में गूंजेगी संतान कि किलकारियां

फैमिली गुरु में जय मदान ने नवरात्र से जुड़े ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके कई बिगड़े काम बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर आपकी शादी में परेशानी आ रही है तो आप 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें. इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 21, 2018 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने देवी के पांचवे स्वरुप मां स्कंदमाता से जुड़े कई उपाय बताए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नवारात्रों में माता को खुश करने से सारे बिगड़े काम बनेंगे. अगर आपकी शादी नहीं हो रही. आपके घर संतान नहीं है, बिजनेस ठप पड़ा है  या विदेश यात्रा पर जाना चाहते है तो माता के नवरात्रों से अच्छे दिन भला क्या हो सकते हैं किसी उपाय के लिए. तो चलिए अब आपको वो सारे उपाय बताती हूं जिसने आपकी ये परेशानियां दूर हो जाएंगी. शादी नहीं हो रही तो 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें. इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें.

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बच्चे कि किलकारियां गूंजे तो आप लौंग और कपूर में आनार के दाने मिला कर मां दुर्गा को आहुति दें जरुर लाभ होगा. आपके घर में जल्द खुशखबरी आएगी. अगर आप का कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है तो लौंग और कपूर में अमलताश के फूल मिलाएं , अगर अमलताश नहीं है तो कोई भी पीला फूल मिलाएं और मां दुर्गा को आहुति दें आपका बिजनेस खूब फलेगा. जिन लोगों की विदेश यात्रा में मुश्किल आ रही है वो मूली के टुकड़ों को हवन सामग्री में मिला लें और हवन करें, विदेश यात्रा का योग बनेगा.

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी कर रही है परेशान तो चैत्र नवरात्रि में करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु नवरात्रि स्पेशल: मां दुर्गा की पूजा से पहले जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

 

Tags

Advertisement