पानीपत, तोरबाज और साहेब, बीवी और गैंग्सटार और अपनी बायोपिक के बाद संजय दत्त ने एक और प्रोजेक्ट साइन कर लिया हैं. संजय दत्त एक बार फिर कॉमेडी करने वाले हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर में संजय कॉमेडी करते नजर आएंगे. संजय की इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होगी.
मुंबई. धमाल, शादी नं.1, रास्कल्स, जोड़ी नं.1, मुन्नाभाई एमबीबीएस, ऑल दे बेस्ट, डबल धमाल, हसीना मान जाएगी, नो प्रॉब्लम जैसी कॉ़मेडी फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले संजय दत्त एक बार फिर फैंस को कॉमिक अंदाज में नजर आएंगे. संजय दत्त इस वक्त तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने एक और फिल्म को साइन कर ली है. संजय प्रोड्यूसर संदीप सिंह की म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘ब्लॉकबस्टर’ में नजर आएंगे. मल्टीस्टारर इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु होगी. इस फिल्म के जरिए संजय की कॉमेडी जॉनर में वापसी करेंगे. संजय दत्त की पिछली रिलीज फिल्म भूमि थी जो हिट हुई थी. संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में अर्जुन कपूर और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे.
इसके अलावा गीरिश मलिक की एक्शन थ्रिलर ‘तोरबाज’ में भी वह दिखाई देंगे जिसमें वह आर्मी ऑफिसर के रोल में होंगे जो युवा अफगान सूइसाइड बॉम्बर्स को क्रिकेट सिखाता है. इसके अलावा संजय दत्त पर बन रही बायोपिक दत्त भी इस साल 8 मई को रिलीज हो सकती है. इसमें रणबीर कपूर संजय की भूमिका में नजर आने वाले हैं. राजूहिरानी निर्देशित बायोपिक में संजय दत्त के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दिखाया जाएगा. वहीं उनकी नई फिल्म पानीपत से भी उनके रोल का खुलासा हुआ है. फिल्म में संजय दत्त अहमद शाह दुर्रानी के अहम किरदार में दिखेंगे जो दुर्रानी साम्राज्य के शाह थे जो पानीपत की तीसरी लड़ाई में विजयी हुआ था.
#NewsAlert: Sanjay Dutt is back in his comic avatar… Will star in Sandeep Singh's next film, titled #Blockbuster… An ensemble multi-starrer… Goes on floors soon. pic.twitter.com/YlQfrvxupd
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2018
पानीपत में इन महान योद्धाओं की भूमिका अदा करते नजर आएंगे संजय दत्त और अर्जुन कपूर
शिद्दत में श्रीदेवी की जगह लेने वाली माधुरी दीक्षित की इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने ये क्या कह दिया