जनाशिर्वाद यात्रा के पहले चरण में राहुल गांधी कोप्पल जिले के मशहूर हुलीगेम्मा मंदिर, गवी सिद्धेश्वर मठ, ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह और अनुभव मंडप गए थे.
बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंदिर दर्शन जारी है. बुधवार को उन्होंने जनाशिर्वाद यात्रा के दूसरे दिन चिकमगलूर स्थित शृंगेरी शारदाम्बा मंदिर में दर्शन किए. कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर भी उनके साथ थे. इसके अलावा राहुल प्रसिद्ध शृंगेरी मठ भी गए और राजीव गांधी संस्कृत यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की. राहुल गांधी चिकमगलूर और हसन में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. जनाशिर्वाद यात्रा के पहले दिन राहुल ने उडुपी स्थित थेनका येरमल के मछुआरे समुदाय से मुलाकात की थी. राहुल तीसरे चरण के कैंपेन के लिए मैंगलोर में हैं. वह उडुपी गए थे और दक्षिण कन्नड़ में पब्लिक रैली को संबोधित किया था.गौरतलब है कि जनाशिर्वाद यात्रा के पहले चरण में राहुल गांधी कोप्पल जिले के मशहूर हुलीगेम्मा मंदिर, गवी सिद्धेश्वर मठ, ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह और अनुभव मंडप गए थे.
इस दौरान भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने उन पर हिंसा फैलाने, पैसे का इस्तेमाल कर सरकार बनाने और सत्ता की खातिर देश को बांटने के आरोप लगाए. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन पर आरोप लगाया कि देश की प्रगति का श्रेय लेकर वह आम आदमी का‘‘ अपमान’’ कर रहे हैं.
राहुल ने कहा, ‘‘ वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे. मोदी जी आएंगे और बार- बार झूठ बोलेंगे.’’ राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘ मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल में उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर सरकारें बनाई. आप सबने यह देखा है.’’ हाल में संपन्न हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में महाभारत का जिक्र करते हुए भाजपा को कौरव और कांग्रेस को पांडव करार देने वाले राहुल ने आज एक बार फिर मौजूदा हालात को बताने के लिए महाभारत का जिक्र किया.
#Karnataka: Congress President, Rahul Gandhi visits Sringeri Mutt in Chikmagalur. pic.twitter.com/4VSrzclKuc
— ANI (@ANI) March 21, 2018
राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे पर किया बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगी