कर्नाटक चुनावः AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, IAS से लेकर ऑटो वाले तक को मिला टिकट

हाल ही में पूर्वोत्तर में हुए चुनाव में हार का सामना करने और दिल्ली से लेकर पंजाब तक मुसीबतें झेलने वाली आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में आईएएस से लेकर ऑटो वाले को भी टिकट दिया है.

Advertisement
कर्नाटक चुनावः AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, IAS से लेकर ऑटो वाले तक को मिला टिकट

Aanchal Pandey

  • March 21, 2018 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरूः पंजाब से लेकर दिल्ली तक मुसीबतें झेल रही आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक की सभी विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने की घोषणा की. जिसके चलते पार्टी ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. आप द्वारा जारी की गई सूची में आईएएस से लेकर ऑटो ड्राइवर तक के नाम शामिल हैं. समाचार एजेंसी के अनुसार पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी.

AAP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पृथ्वी रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी राज्य की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा रखती है. उन्होंने यहा कहा हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि उम्मीदवार कितने हैं और कितना संसाधन जुट पाता है. यह तो तय है कि पार्टी कम से कम पचास फीसदी यानी 112 सीटों पर तो अपने उम्मीदवार उतारेगी ही.

पृथ्वी रेड्डी ने बताया कि उम्मीदवारों में आईएएस रेणुका विश्वनाथन एक बेहतरीन आईएस अधिकारी रही हैं वहीं शिवाजी नगर के कैंडिडेट अयूब खान ऑटो-रिक्शा चालक हैं और उन्होंने ऑटो चालकों के कल्याण के लिए काफी काम किया है. बता दें कि इससे पहले भी आप ने पूर्वोत्तर चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन पार्टी को वहां हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के माफीनामा को लेकर बीजेपी के तेजिंदर सिंह बग्गा का कटाक्ष, भेजे 500 पन्ने और 10 पेन

गुरबख्श सिंह खालसा ने 75 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर दी जान, समर्थकों ने मचाया हंगामा

 

Tags

Advertisement