Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैकलीन फर्नांडिस के ‘123’ गाने पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- बेइज्जती कर दी माधुरी दीक्षित की

जैकलीन फर्नांडिस के ‘123’ गाने पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- बेइज्जती कर दी माधुरी दीक्षित की

टाइगर श्रॉफ की बागी 2 का नया गाना एक दो तीन रिलीज हो चुका हैं. जैकलीन फर्नाडीज के इस गाने को सोशल मीडिया फैंस माधुरी दीक्षित के गाने से जोड़ते हुए पूरी तरह से बकवास बता रहे हैं. माधुरी के फैंस को ये नया वर्जन बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने जैकलीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं.

Advertisement
  • March 21, 2018 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टाइ्गर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का नया गाना रिलीज हुआ है एक दो तीन. इस गाने को जैकलीन फर्नाडीज पर फिल्माया गया है जो मोहनी बनकर अपने हॉट डांस से गाने को नया लुक देने की कोशिश कर रही हैं. एक दो तीन गाना माधुरी दीक्षित के हिट फिल्म तेजाब से लिया गया हैं जिसमें माधुरी ने अपने डांस और एक्सप्रेशन से इसे आइकॉनिक बनाया था. लेकिन अब जैकलीन पर फिल्माया गया माधुरी का ये गाना बॉलीवुड लवर्स और माधुरी के फैंस को कतई रास नहीं आ रहा है. फैंस जैकलीन के इस गाने को डांसिग और एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी की बेइज्जती बता रहे हैं. गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जैकलीन ट्रोल हो रही हैं खासतौर पर फैंस को उनके डांस स्टेप्स पंसद नहीं आ रहे हैं.

फैंस का कहना हैं कि मेकर्स और जैकलीन ने माधुरी के इस गाने को रीक्रिएट कर के बर्बाद कर दिया है. इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्मों में पुरानें हिट गानों को रीक्रिएट करने का दौर सा आ गया हैं जिसमें अब माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक गाना भी शामिल हो गया है. जैकलीन के इस एक दो तीन वर्जन को फैंस अब तक का सबसे घटिया रीक्रिएशन बता रहे हैं. ट्विटर पर फैंस कमेंट कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने यह तक कह डाला कि जैकलीन के इस गाने को देखने के बाद उन्हें लगता हैं कि मेकर्स ने माधुरी दीक्षित की बेइज्जती की है. वहीं जैकलीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी जैसा कोई परफॉर्म नहीं कर सकता. यह हमारी तरफ से डीवा को ट्रिब्यूट है.

https://twitter.com/MissCandied08/status/975615270197891072

https://twitter.com/pramodbagade1/status/974538821831290880

https://twitter.com/AsIiKruti/status/975624331337363456

https://twitter.com/Su4ita/status/975631815384985601

सलमान खान के बाद रेस 3 से सामने आया जैकलीन फर्नांडिस का लुक, हाथ में गन थामे जेसिका आईं नजर

Ek Do Teen song review: जैकलीन फर्नांडिस ने अपने डांस से जीता दर्शकों का दिल लेकिन माधुरी की नजाकत के आगे रह गईं फीकी

https://youtu.be/MS5BLS2sIDM

Tags

Advertisement