नई दिल्ली. दिल्ली के मौहल्ला क्लिनिक पहले ही देश विदेश में तारीफ बटोर रहे हैं और अब एक और उपलब्धि इन्होंने अपने खाते में जोड़ ली है. दरअसल अब इन क्लीनिकों में मेडिसिन वेंडिंग मशीनें भी देखने को मिलेंगी. इसकी वजह से अब दिल्ली वालों को अब सिर्फ पर्ची दिखा कर मुफ्त में दवाएं मिल सकेंगी. इन मशीनों में ज्यादातर बिकने वाली 50 तरह की दवाएं होंगी.
इसकी शुरुआत मंगलवार को राजेन्द्र नगर के मौहल्ला क्लिनिक से हो गयी. जल्द 9 और मौहल्ला क्लीनिक में यह मशीन लगाई जाएगी. यह मशीने वाधवानी इनिसिएटिव फॉर सस्टेनेबल हेल्थ केयर नाम की एक एनजीओ द्वारा लगाई गयीं है. वाधवानी फाउंडेशन कई बड़ी स्वास्थ योजनाओं के लिए काम कर रहा है.
इन मशीनें डिस्पेंस करने में सेंसर तकनीक को काम में लेगी. इनमे उपलब्ध पचास दवाओं को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची का होना जरुरी होगा. इसमें बारकोड तकनीक भी काम में आएगी.