Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • CDR मामला: कॉल रिकॉर्डिंग मामले में कंगना रनौत और आयशा श्रॉफ का भी सामने आया नाम, जल्द होगी पूछताछ

CDR मामला: कॉल रिकॉर्डिंग मामले में कंगना रनौत और आयशा श्रॉफ का भी सामने आया नाम, जल्द होगी पूछताछ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद सीडीआर मामले में एक के बाद एक कई नामों का खुलासा हो रहा है. ठाणे पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ को समन भेजा है और कंगना रनौत के भी नाम का खुलासा हुआ है जल्द ही इनसे पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
kangana ranaut
  • March 21, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने गैरकानूनी तरह से अपनी पत्नी की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड करवाए हैं. इस मामले में उनके वकील रिजवान सिद्दीकी की गिरफ्तारी भी हुई.  अब नई जांच में बॉलीवुड की कई हस्तियों के भी नाम एक के बाद एक सामने आ रहे हैं जिसमें कंगना रनौत और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ का कथित रूप से रैकिट में शामिल होने और गिरफ्तार वकील रिजवान सिद्दीकी से संपर्क होने की खबर है.

डीसीपी (क्राइम) अभिषेक त्रिमुखे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नई जांच का खुलासा किया. डीसीपी ने बताया, ‘मामले की जांच से कई एक्टर्स और बिजनसमैन के चेहरे से पर्दा हटेगा. सिद्दीकी के फोन की जांच के दौरान यह सामने आया कि आयशा श्रॉफ ने भी एक्टर साहिल खान के सीडीआर अवैध तरीके से निकलवाए हैं बाद में सीडीआर संभवत: व्यक्तिगत कारण से रिजवान सिद्दीकी को दे दिए गए. सीडीआर निकलवाने की वजह भी जल्द सामने आएगी.’ उन्होंने बताया, ‘उनके पास बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के अभिनेता ऋतिक रोशन का नंबर रिजवान से शेयर करने के भी सबूत हैं. डीसीपी ने आगे बताया, ‘हमने मोबाइल ऑपरेटर्स के नोडल ऑफिसर्स को अधिक जानकारी देने के लिए कहा है. आयशा को समन भेजा जा चुका है बुधवार को उनकी व कई लोगों की पेशी होगी.’ 

डीसीपी के मुताबिक, ‘सिद्दीकी ने पूछताछ में बताया कि वह गिरफ्त में लिए गए मैगनम एजेंसी के प्राइवेट जासूस प्रशांत पालेकर को पिछले 6 महीने से जानता हैं लेकिन हमने पाया है कि दोनों 2014 से एक-दूसरे के संपर्क में हैं. पुलिस को यह भी संदेह है कि वकील लंबे समय से सीडीआर की अवैध सोर्सिंग में संलिप्त है हो सकता है कि उसने वाट्सऐप चैट डिलीट कर दी हो. अधिकारी ने कहा कि रिजवान के लैपटॉप की जांच से यह भी पता चला कि उसे वारंगल के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट द्वारा धोखाधड़ी और साजिश मामले में समन किया जा चुका है और हमें कुछ कानूनी दस्तावेज भी मिले हैं. सीडीआर मामले में गिरफ्तार वकील रिजवान सिद्दीकी की मुसीबत कम नहीं हो रही है.  मंगलवार को एक मॉडल-अभिनेत्री ने रिजवान के खिलाफ ठाणे पुलिस से शिकायत की. सोमवार को तेलुगू फिल्म अभिनेत्री आकृति उर्फ आरती नागपाल ने उसके सीडीआर निकालने की शिकायत ठाणे पुलिस से की थी. 

ऑफ स्क्रीन एली अवराम और हार्दिक पांड्या की जोड़ी जल्द दिखेंगी ऑन स्क्रीन, मिला ये प्रोजेक्ट !

 

Tags

Advertisement