Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरविंद केजरीवाल के माफीनामा को लेकर बीजेपी के तेजिंदर सिंह बग्गा का कटाक्ष, भेजे 500 पन्ने और 10 पेन

अरविंद केजरीवाल के माफीनामा को लेकर बीजेपी के तेजिंदर सिंह बग्गा का कटाक्ष, भेजे 500 पन्ने और 10 पेन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा विक्रम मजीठिया, नितिन गडकरी, कपिल सिब्बल और अवतार सिंह भड़ाना से माफी मांगने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तेजिंदर सिंह बग्गा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को माफी मांगने के लिए उन्हें 10 पेन और 500 पेज भेजने का निर्णय लिया है. उन्होंने इसका ऑर्डर ऑनलाइन बुक कर दिया है

Advertisement
Tajinder Bagga Arvind Kejriwal
  • March 21, 2018 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया, कपिल सिब्बल और उनके बेटे से माफी मांगी, जिसके बाद से वो अपनी ही पार्टी में घिरते नजर आए. अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के माफीनामे के लिए उन्हें 10 पेन और 500 पेज भेजने का निर्णय लिया है.

भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने दिल्ली के सीएम को 500 ए4 शीट और पेन भेजे हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि अरविंद केजरीवाल की एक माफी दिल्ली की जनता से भी बनती है. क्योंकि उन्होंने दिल्ली की जनता से बहुत झूठे वादे किए हैं. इसके साथ ही तेजिंदर सिंह बग्गा ने अमेजॉन ऑर्डर का स्क्रीनशॉर्ट भी लगाया है. जिसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने पेन और पन्नों का ऑर्डर बुक कर दिया है.

बता दें हाल में ही अरविंद केजरीवाल अब तक विक्रम मजीठिया, नितिन गडकरी, कपिल सिब्बल और अवतार सिंह भड़ाना से तो माफी मांग ही चुके हैं. इस मामले पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, अगर कोई भी हमारे द्वरा की गई टिप्पणी से कोई आहत होता है तो हम उसके लिए माफी मांग लेंगे. अहम इसे अहंकार का टकराव नहीं बनाएंगे.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- दिल्ली को जल्द मिलेगा सीलिंग का स्थायी समाधान

नितिन गडकरी ने अपनी शर्तों पर मंगवाई CM अरविंद केजरीवाल से माफी, 4 महीनों चल रही थी कवायद

Tags

Advertisement