Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘शिद्दत’ में श्रीदेवी की जगह लेने वाली माधुरी दीक्षित की इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने ये क्या कह दिया

‘शिद्दत’ में श्रीदेवी की जगह लेने वाली माधुरी दीक्षित की इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने ये क्या कह दिया

करण जौहर ने अपनी फिल्म शिद्दत के टाइटल को लेकर कुछ चीजें साफ की हैं. बता दें श्रीदेवी की मौत के बाद इस फिल्म में उनकी जगह अब माधुरी दीक्षित नजर आएंगी. फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका अदा करेंगे.

Advertisement
karan johar
  • March 20, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सोमवार को ही जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बात का ऐलान किया था कि अभिषेक बर्मन की फिल्म शिद्दत मां श्रीदेवी के दिल के बेहद करीब थी और अब इस फिल्म मेंं माधुरी दीक्षित उनकी जगह लेने जा रही हैं जिसके लिए जाह्नवी ने माधुरी का पूरे परिवार की तरह से शुक्रिया अदा किया लेकिन अब करण जौहर ने फिल्म के टाइटल को लेकर कुछ बातें साफ की हैं.     

करण जौहर ने पुष्टिकरण देते हुए लिखा है कि यह सच है कि अभिषेक बर्मन की फिल्म बनने जा रही है, जिसका हिस्सा माधुरी होंगी लेकिन फिल्म का नाम फिलहाल शिद्दत नहीं है और फिल्म के टाइटिल को लेकर अब भी कोई कन्फर्मेशन नहीं किया गया है, इसलिए इस रियूमर पर विश्वास न किया जाये. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि हां इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी और करण बेहद खुश हैं कि माधुरी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. 

खबर ये आ रही है कि करण जौहर फिल्म का नाम श्रीदेवी के लिए ट्रिब्यूट के रूप में पेश करने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म का कास्ट का भी करण जौहर जल्द खुलासा करेंग. आपको बता दें 21 साल बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी इस फिल्म में नजर आएगी. अब देखना ये होगा की करण जौहर इस फिल्म का नाम शिद्द से बदल कर क्या रखते हैं. 

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में आलिया भट्ट को लगी चोट, हफ्तेभर नहीं कर पाएंगी कोई काम

आखिर किसके Attitude पर अनुष्का शर्मा को भी बोलना पड़ा- देखो जरा इसके तेवर

https://www.youtube.com/watch?v=vTBlKfC43kk

 

 

Tags

Advertisement