पटना में जदयू कार्यकर्ताओं पर महिला सिपाही ने मारपीट का आरोप लगाया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की हेल्प डेस्क पर जमकर तोड़फोड़ की. महिला सिपाही की बात को एसएसपी ने नकारते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आपस में मारपीट की जिससे महिला सिपाही मीना देवी सहम गई हैं.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में युवा जदयू समागम चल रहा है तो दूसरी ओर कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है. शहर के कारगिल चौक पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने महिला सिपाही मीना देवी के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. हालांकि मामले पर एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि कार्यकर्ता पोस्ट में घुसकर आपस में ही मारपीट कर रहे थे जिससे मीना देवी सहम गई हैं.
एसएसपी ने मीना देवी के साथ मारपीट की घटना की बात को सिरे नकार दिया है लेकिन महिला सिपाही का कहना है कि जितने भी लड़के पोस्ट में घुसकर तोड़फोड़ की है सभी ने हाथ में जदयू का झंडा ले रखा था और जदयू जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उन्होंने मीना देवी के साथ मारपीट भी की जिससे वह जख्मी हो गईं.
दरअसल पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में में युवा जदयू के समागम चल रहा है और वहां से कुछ दूरी पर ही पटना पुलिस का हेल्प डेस्क है जिसमें कार्यकर्ताओं ने घुसकर मारपीट की और पोस्ट में तोड़फोड़ की. इसी दौरान उन्होंने महिला सिपाही मीना देवी के साथ भी मारपीट की.
यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने समर्थकों से कहा- लगाओ डीएसपी मुर्दाबाद के नारे, तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार बेबस हैं
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में आरक्षण खत्म करने करने की तैयारी में नीतीश सरकार !