मोदी के शिक्षा मंत्री की जुबान फिसली, पटेल-नेहरू को शहीद बता दिया

आजकल नेता जोश में बालते हुए होश ही खो दे रहें हैं, ऐसा ही कुछ हुआ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ. छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए जावड़ेकर की जुबान फिसल गई और अपने भाषण में सरदार पटेल और पंडित नेहरु को शहीद बता दिया.

Advertisement
मोदी के शिक्षा मंत्री की जुबान फिसली, पटेल-नेहरू को शहीद बता दिया

Admin

  • August 23, 2016 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. आजकल नेता जोश में बालते हुए होश ही खो दे रहें हैं, ऐसा ही कुछ हुआ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ. छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा में शामिल होने आए जावड़ेकर की जुबान फिसल गई और अपने भाषण में सरदार पटेल और पंडित नेहरु को शहीद बता दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि 1857 से 90 साल तक के स्वतंत्रता संघर्ष का जावड़ेकर जिक्र कर रहे थे तभी भगत सिंह .राजगुरु के साथ- साथ देश के लिए फांसी चढ़ने वालों में सरदार पटेल और पंडित नेहरु का जिक्र भी कर दिया.
 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तिरंगा यात्रा के दौरान कहा कि ‘ब्रिटिश को बाहर कर दिया, 90 साल हमने लड़ाई लड़ी और फिर देश आजाद हो गया. इस लड़ाई में भूमिका निभाने वाले उन सभी सेनानियों को हम सलाम करते हैं और प्रणाम करते हैं.’
 
 
बता दें कि हाल ही में POK पर बयान देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जुबान भी कुछ ऐसी फिसली कि बात-बात में जम्मू-कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर बता दिया. हालांकि बाद में उन्होंने गलती सुधार भी ली और कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
 

Tags

Advertisement