नई दिल्ली. आप अक्सर बाजार और मॉल में जाते हैं. सब्जी के साथ-साथ फल भी खरीदते हैं, लेकिन उन फलों पर लगे स्टिकरों पर ध्यान नहीं देते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आपको इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है, लेकिन आज के बाद स्टिकर को ध्यान से देखकर ही खरीदेंगे क्योंकि यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.
यदि आप कोई फल खरीद रहे हैं और उस पर लगे स्टिकर पर 4 अंक हैं और उनकी शुरूआत 3 से होती है तो इसका मतलब यह है कि उस फल को उगाने में कीटनाशकों का प्रयोग किया गया है. जैसे- 3107
यदि स्टिकर पर 5 अंक हैं और शुरुआत 8 से हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि उस फल को आनुवंशिक रूप से संशोधित करके और जैविक रूप से उगाया गया है. जैसे- 83107
यदि स्टिकर कोड में 5 नंबर हैं और नंबर की शुरूआत 9 से होती है तो इसका मतलब फल को जैविक रूप से उगाया है, आनुवंशिक रूप से संशोधित नहीं है. जैसे- कोड 94113