Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जल्द ही बाजार में आएगी पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली, खत्म होगी महिलाओं की टेंशन

जल्द ही बाजार में आएगी पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली, खत्म होगी महिलाओं की टेंशन

अभी तक पुरुषों के लिए इंजेक्शन और टॉपिकल जेल उपलब्ध हैं लेकिन अब जल्द ही गर्भनिरोधक गोलियां भी मार्केट में आ जाएंगी. अब सिर्फ महिलाओं को ही गर्भ निरोध के लिए उपाय नहीं करने होंगे और जल्द ही उन्हें निजात मिल जाएगी.

Advertisement
Contraceptive pill for men will soon come to market
  • March 20, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटन. अब गर्भनिरोधक लेने की चिंता सिर्फ महिलाओं को ही नहीं करनी पड़ेगी. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली तैयार कर ली है. यह सुरक्षित होने के साथ बेहद कारगर है. एक गोली खाकर पुरुष गर्भ निरोध में सफल हो सकते हैं. बताया गया है कि ये गोलियां भी महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गर्भनिरोधक गोली की तरह ही हैं.

इस मामले पर यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन की प्रोफेसर स्टेफनी पेज ने कहा कि प्रायोगिक तौर पर पुरुषों के लिए तैयार की गई इस ओरल गर्भनिरोधक गोली को डिमेथैनड्रोलोन अनडीकैनोट या DMAU नाम दिया गया है. इसमें टेस्टोस्टेरॉन की तरह पुरुष हॉर्मोन ऐंड्रोजन और प्रोजेस्टाइन की मिली जुली गतिविधि होती है. स्टेफनी पेज ने शिकागो में हुई एंडोक्राइन सोसायटी की वार्षिक बैठक में अपनी स्टडी के नतीजे रखे. उन्होंने बताया कि 18 से 50 साल की उम्र के पूर्ण स्वस्थ 100 पुरुषों पर इस दवा को टेस्ट किया गया जिसमें इसके नतीजे सकारात्मक आए.

स्टेफनी पेज ने कहा कि डीएमएयू पुरुषों के लिए हर दिन ली जाने वाली एक गर्भनिरोधक गोली विकसित करने के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. प्रोफेसर पेज ने कहा कि वैसे तो पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक के तौर पर कई इंजेक्शन और टॉपिकल जेल विकसित किए गए हैं लेकिन अधिकांश पुरुषों का मानना है कि वे इन चीजों के बजाय हर दिन एक गोली लेना ज्यादा पसंद करेंगे. यह निश्चित तौर पर पुरुषों की पसंद बनकर उभरेगी और महिलाओं को ही गर्भ निरोध के उपाय नहीं करने होंगे.

अविवाहित महिलाएं तेजी से कर रही कॉन्डम का यूज, एक दशक में 6 गुना बढ़ा इस्तेमाल

शहरी लड़कियों के मुकाबले गांव की लड़कियां होती हैं ज्यादा सेक्सुअली एक्टिव: रिपोर्ट

Tags

Advertisement