Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घर में शौचालय बनवाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी दसवीं कक्षा की छात्रा, प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ

घर में शौचालय बनवाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी दसवीं कक्षा की छात्रा, प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ

जम्मू-कश्मीर में 10वीं की छात्रा निशा रानी ने घर में टॉयलेट बनवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गई. उधमपूर जिले की कुद बस्ती में रहने वाली है. निशा रानी ने भूख हड़ताल पर तब बैठी रही जब तक घर में शौचालय का निर्माण शुरू नहीं हुआ. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही निशा रानी ने अपनी भूखहड़ताल खत्म की.

Advertisement
jammu kashmir 10th class students minor girl hunger strike for demanding toilet in her house
  • March 20, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में 10वीं की छात्रा ने घर में टॉयलेट बनवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गई. उधमपूर जिले की कुद बस्ती में रहने वाली निशा रानी ने भूख हड़ताल पर तब बैठी रही जब तक घर में शौचालय का निर्माण शुरू नहीं हुआ. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही निशा रानी ने अपनी भूखहड़ताल खत्म की.

दसवी में पढ़ने वाली निशा रानी के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पता चला कि स्वच्छता बहुत जरूरी है. घर में शौचलाय होना बहुत जरूरी होता है. जिसके बाद निशा ने घर जाकर माता पिता से कहा जब तक घर में टॉयलेट नहीं बनेगा वह खाना नहीं खाएगी. निशा की भूख हड़ताल की खबर जैसे ही स्थानीय प्रशासन को मिली प्रशासन ने बच्ची की भूख हड़ताल रोकने के लिए शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.

हाल ही अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा फिल्म ने लोगों को घर में शौचलाय बनाने के लिए जागरूक किया है. फिल्म में नायक पत्नी पति का घर छोड़कर चली जाती है क्योंकि घर में शौचलय नहीं होता है. अपनी पत्नी को घर में लाने और अपने घर के साथ पूरे गांव में लोगों को टॉयलेट बनवाने के लिए जागरूक करता हैं. इस फिल्म के बाद से कई गावों में खुले में शौच करना बंद किया और घर घर शौचलय बनाना शुरू कर दिया. ग्रमीण इलाकों में सरकार गरीब लोगों को शौचलय निर्माण के लिए आर्थिक मदद करते हैं.

छात्राओं के यौन शोषण मामले में JNU प्रोफेसर अतुल जौहरी पर 8 मामले दर्ज

मानहानि के दो मामलों में बरी हुए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी और अमित सिब्बल ने दी माफी

आरुषि हेमराज हत्याकांड: राजेश-नुपूर तलवार रिहाई मामले में इलाहाबाद HC के फैसले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट

 

Tags

Advertisement