क्या सभी को मिलेगा रिलायंस का JIO सिम? यह रहा Jiocare का जवाब

पिछले कुछ दिन से रिलायंस का अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल्स की सुविधा के साथ आ रहा जिओ सिम हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर सैमसंग और एलजी के सभी 4जी फोन के लिए सिम उपलब्ध होने की घोषणा करने के बाद इस तरह की ख़बरें आ रही थी कि जिओ सिम सभी 4जी स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
क्या सभी को मिलेगा रिलायंस का JIO सिम? यह रहा Jiocare का जवाब

Admin

  • August 22, 2016 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिन से रिलायंस का अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल्स की सुविधा के साथ आ रहा जिओ सिम हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. खासकर सैमसंग और एलजी के सभी 4जी फोन के लिए सिम उपलब्ध होने की घोषणा करने के बाद इस तरह की ख़बरें आ रही थी कि जिओ सिम सभी 4जी स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए  उपलब्ध होगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हालांकि इस तरह की तमाम ख़बरों के बीच रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स से सैमसंग और एलजी के फोन इस्तमाल ना करने वाले ग्राहकों का वापस लौटाया जाना जारी रहा. इस चीज को लेकर ज्यादातर कन्फ्यूजन इस वजह से हुई क्योंकि रिलायंस जिओ की ओर से कोई सीधा जवाब  इस बारे में नहीं दिया गया था.
 
ऐसे में इनखबर ने जिओ केयर से बात की और आपके लिए आधिकारिक जवाब लेकर हम आये हैं. जिओ केयर की माने तो अभी जिओ सिम सिर्फ रिलायंस लाइफ के स्मार्टफोन्स, जिओ फाई, सैमसंग और एलजी के 4जी, एलटीई और वॉल-टीई सपोर्टेड डिवाइस  ही उपलब्ध है. ऐसे में सभी 4जी स्मार्टफोन्स के लिए इसका उपलब्ध होना आधिकारिक तौर पर गलत साबित हो जाता है.   
 
 
 

Tags

Advertisement