मुम्बई. रियो ओलंपिक में भारत को रजत पदक जिताने वाली पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश जारी है. इस बीच उन्हें एक बेहद ख़ास और महंगा इनाम देने की घोषणा खुद सचिन तेंदुलकर ने की है. दरअसल सचिन पीवी सिंधु को अपनी ओर से एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने वाले हैं.
सिंधु को यह कार सचिन भारत के लिए मैडल जीत कर लाने के उपलक्ष में देंगे. इस से पहले सचिन साइना नेहवाल को लंदन ओलंपिक में ब्रोंज़ जीत कर लाने के लिए बीएमडब्ल्यू दे चुके हैं. उस समय पीवी सिंधु को भी मारुती स्विफ्ट सचिन ने दी थी.
सिंधु ने 2012 में एशियन यूथ अंडर 19 चैंपियनशिप जीती थी. हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की माने तो 28 अगस्त को हैदराबाद जाकर सचिन सिंधु को कार गिफ्ट करेंगे.