August 22, 2016 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुवाहाटी. असम में उल्पा उग्रवादियों ने बीजेपी नेता रत्नेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान को अगवा लिया है और एक वीडियो के जरिए 1 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी है.
रत्नेश्वर तिनसुकिया जिला परिषद के उपाध्यक्ष हैं. उग्रवादियों ने बीजेपी विधायक बोलिन चेतिया को एक वीडियो भेज कर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. बता दें कि कुलदीप अपने चाचा और विधायक बोलिन चेतिया के साथ ही रहता था