नई दिल्ली. ताजमहल का दीदार अब आप शिफ्ट में कर पाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जल्द ही वह दिन को चार हिस्सों में बाटेंगी और आपने जिस शिफ्ट का टिकट लिया है उस शिफ्ट में ताजमहल को देख पाएंगे. एक शिफ्ट में पर्यटक केवल तीन से चार घंटे तक ताजमहल देख सकते हैं.
ASI ने कहा कि सुबह की शिफ्ट में जो पर्यटक आएंगे उनके लिए अलग रंग का टिकट होगा और जब दूसरी शिफ्ट शुरू होगी उसकी टिकट का रंग दूसरा होगा.
ASI ने कोर्ट में कहा था कि ताजमहल देखने आए पर्यटक दिनभर वहीं रहते थे. ताजमहल के सरंक्षण के लिए शिफ्ट का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे ताजमहल की खूबसूरती को बरकरार रखा जाए. एक शिफ्ट में पर्यटक तीन से चार घंटे तक ताजमहल को देख सकते हैं.