साल 2016 के अर्जुन पुरस्कार की घोषणा हो गई है. इसमें क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, बॉक्सर शिवा थापा, एथलिट ललिता बाबर, बॉक्सर शिव थापा और निशानेबाज अपूर्वी चंडेल समेत 11 अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
#FLASH Arjuna Awards 2016 being awarded to 15 sportspersons, Ajinkya Rahane, Lalita Babar, Shiva Thapa & Apurvi Chandela amongst awardees.
— ANI (@ANI_news) August 22, 2016
वहीं रियो ओलंपिक में भारत का सीना गर्व से चौड़ा करने वाले चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न दिया जाना तय हो गया है. इनमें पी वी सिंधु, दीपा करमाकर, जीतू राय और साक्षी मलिक का नाम शामिल है.