सोनू की टीटू की स्वीटी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर रही है. ट्रेड एनलिस्ट को आंकड़ों को देखा जाए फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली है. तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि फिल्म ने अबतक 99.34 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है.
मुंबई. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने चार वीकेंड पूरे होने तक जबरदस्त कमाई कर ली है और अब फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने के बेहद नजदीक हैं. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी. बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रही सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है. शुक्रवार को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रेड के बावजूद कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई हुई हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी ने अब तक देश भर में 99. 34 करोड़ रूपए की कमाई कर ली हैं और जल्द ही 100 करोड़ रुपए कमा सकती हैं.
बता दें कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को ‘प्यार का पंचनामा’ फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह के अलावा आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है और लव रंजन का फंडा वही पुराना वाला रहा है कि औरत यानी की आफत. फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय बेहतरीन है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अब भी दर्शकों के बीच इस मजेदार फिल्म को देखने का क्रेज जबरदस्त दिख रहा है. इसी के साथ 100 करोड़ पूरे होने में अब मामुली सा अंतर बच गया है जोकि तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार तक पूरा हो जाएगा.
#SonuKeTituKiSweety biz at a glance…
Week 1: ₹ 45.94 cr
Week 2: ₹ 29.77 cr
Week 3: ₹ 17.93 cr
Weekend 4: 5.70 cr
Total: ₹ 99.34 cr
India biz.
BLOCKBUSTER. #SKTKS— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2018
सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना दिल चोरी ने बनाया नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर क्रॉस किए 100 करोड़