Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाराबंकी का एक छात्र रातों-रात बन गया करोड़पति, खाते में आ गए साढ़े 5 करोड़ रुपए

बाराबंकी का एक छात्र रातों-रात बन गया करोड़पति, खाते में आ गए साढ़े 5 करोड़ रुपए

यूपी के बाराबंकी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां इंटर का एक छात्र पल भर में करोड़पति बन गया. उसके अकाउंट में 5 करोड़, 5 लाख, 55 हजार, 555 रूपए आ गए. वहीं जब इस बात का परिजनों को पता चला तो सभी के होश उड़ गए. बाराबंकी, छात्र, करोड़पति

Advertisement
बाराबंकी, छात्र, करोड़पति
  • March 19, 2018 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक 12वीं के छात्र के रातों-रात करोड़पति बनने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले एक छात्र केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अकाउंट है. केशव के पिता के फोन पर 16 मार्च को अचानक बैंक की तरफ से एक मैसेज आया. जिसके अनुसार उनके बेटे के बैंक अकाउंट में अचानक 5 करोड़, 55 लाख, 55 हजार 555 रुपए आ गए हैं.

इतनी बड़ी राशि उनके खाता में आने के चंद घंटे बाद ही वापस भी हो गई. इसके अलावा छात्र के खाते में पहले से पड़े करीब सवा लाख रुपए भी गायब हो गए. छात्र के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके बेटे केशव शर्मा के अकाउंट में खाते में पहले से करीब डेढ़ लाख रुपए जमा थे. अब वह रकम भी अकाउंट में नहीं दिख रही है। जिससे वह काफी परेशान हैं.

आपको बता दें कि बाराबंकी के सेंट्रल एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र केशव शर्मा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सट्टी बाजार शाखा में अकाउंट है. नाबालिग होने के कारण इस खाते के संचालक उसके पिता नरेंद्र शर्मा हैं. माइनर खाता होने के कारण न तो इस अकाउंट का कार्ड है और न ही चैकबुक. खाते में पैसे भी नरेंद्र शर्मा ही जमा करते हैं. हालांकि, यह रुपये कहां से आए, यह किसी को कुछ पता नहीं था. टोल फ्री नंबर पर जब फोन किया गया तो पता चला कि उसका बचत खाता फ्रीज हो गया है.

42 देशों की सुपर मॉडल्स पहुंची हरियाणा के गांव, महिलाओं और छात्राओं को बांटे सेनेटरी पैड्स

कोलकाता में मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, नजारा देख उड़ गए लोगों के होश

Tags

Advertisement