तुर्की: 12 साल का था आत्मघाती हमलावर, अबतक 51 की मौत, 69 घायल

तुर्की में सीरिया से सटे शहर गाजियनटेप में शनिवार को हुए एक बम धमाके में 51 लोग मारे गए थे और 69 लोग घायल हुए थे. माना जा रहा कि आत्मघाती हमलावर की उम्र 12 साल थी.

Advertisement
तुर्की: 12 साल का था आत्मघाती हमलावर, अबतक 51 की मौत, 69 घायल

Admin

  • August 22, 2016 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियनटेप. तुर्की में सीरिया से सटे शहर गाजियनटेप में शनिवार को हुए एक बम धमाके में 51 लोग मारे गए थे और 69 लोग घायल हुए थे. माना जा रहा कि आत्मघाती हमलावर की उम्र 12 साल थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
गाजियनटेप में शनिवार देर रात एक कुर्द विवाह समारोह में हमला किया गया था. राष्ट्रपति रेसेप तैयप एरदोगन ने कहा कि हमलावर की उम्र 12 से 14 साल के बीच थी. उन्होंने बताया कि 69 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 17 की हालत नाजुक है. उन्होंने बताया कि गहन अभियान चलाए जा रहे हैं. 
 
बहरहाल, तुर्की के लिए यह बेहद भयावह साल रहा है. बीते 15 जुलाई को यहां तख्तापलट की कोशिश के दौरान हुए रक्तपात सहित इसी साल कई हमले हुए हैं. हमलों के लिए कुर्द एवं इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.

Tags

Advertisement