Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के जिंदगी की सबसे बड़ी ‘हिचकी’ सुन रानी मुखर्जी की तरह आप भी रह जाएंगे दंग

करण जौहर के जिंदगी की सबसे बड़ी ‘हिचकी’ सुन रानी मुखर्जी की तरह आप भी रह जाएंगे दंग

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर के बाद करण जौहर ने रानी मुखर्जी के साथ अपने जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया. करण जौहर की हिचकी सुन रानी की तरह आप भी दंग रह जाएंगे.

Advertisement
karan johar
  • March 19, 2018 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 23 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज से पहले रानी मुखर्जी बॉलीवुड के अपने कई दोस्तों से उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खिचकी पर चर्चा करती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर के बाद अब करण जौहर ने रानी के सामने अपनी हिचकी का खुलासा किया है. 

करण जौहर के जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी को सुन आप भी रह जाएंगे दंग. करण जौहर जब छोटे थे को अपनी आवाज लड़कियों के तरह थी जिसके चलते उनके क्लासमेट और सीनियर्स उनका मजाक उड़ाया करते थे लेकिन फिर तीन साल की मेहनत के बाद उनकी आवाज में फर्क दिखाई देने लगा और करण जौहर की आवाज में बेस आया. करण जौहर ने पहले भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे अनुभव अपने फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं और अब रानी के सामने उनकी इस हिचकी को सुनने के बाद आप भी हैरत में होंगे. करण जौहर बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्मेकर में से एक हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. 

आपको बता दें रानी मुखर्जी फिल्म ‘हिचकी’ से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. यह फिल्म मोटिवेशन स्पीकर ब्राड कोहेन की आत्मकथा पर आधारित है. रानी मुखर्जी फिल्म में एक स्कूल टीचर नैना माथुर का किरदार निभा रही है जो टॉरेट सिन्ड्रोम से पीड़ित है. फिल्म को उनके पति आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है. यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

रेस 3 से सूट बूट में सामने आया सिकंदर सलमान खान का फर्स्ट लुक, कहा- इस हफ्ते मिलता हूं

खुशखबरी, रेमो डिसूजा वरुण धवन और कैटरीना कैफ को पढ़ाएंगे डांस की ABCD

 

 

Tags

Advertisement