आप खुद सोचिए जब इस पारी के फैन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हो गए तो ये पारी कितनी खास होगी. सचिन ने ना केवल टीम इंडिया को जीत की बधाई दी बल्कि दिनेश कार्तिक की पारी की तारीफ भी की, सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा भारत की शानदार जीत, दिनेश कार्तिक की जबरदस्त पारी, रोहित की पारी भी महत्वपूर्ण रही.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, लेकिन भारत के सामने काफी कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने एक समय भारत के हाथ से लगभग मैच छिन ही लिया था, लेकिन दिनेश कार्तिक की 8 गेंदों पर खेली गई उस पारी ने बांग्लादेश के हाथों से जीत छिनकर भारत की झोली में डाल दिया. आप खुद सोचिए जब इस पारी के फैन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हो गए तो ये पारी कितनी खास होगी. सचिन ने ना केवल टीम इंडिया को जीत की बधाई दी बल्कि दिनेश कार्तिक की पारी की तारीफ भी की, सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा भारत की शानदार जीत, दिनेश कार्तिक की जबरदस्त पारी, रोहित की पारी भी महत्वपूर्ण रही.
Amazing victory by #TeamIndia. Superb batting by @DineshKarthik. A great knock by @ImRo45 to set the platform.
What a finish to a final!!#NidahasTrophy2018 #INDvsBAN pic.twitter.com/ZYDl6jzVWl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2018
What a game of cricket last night, Complete team performance! Big up boys!!! 💪👌Well done DK @DineshKarthik 👊@BCCI #NidahasTrophy2018 #INDvsBAN
— Virat Kohli (@imVkohli) March 19, 2018
ना केवल सचिन तेंदुलकर बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कार्तिक की पारी की तारीफ की भारत के सामने 167 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसे अंतिम दो ओवरों में 34 रन चाहिए थे. ऐसे समय पर कार्तिक (आठ गेंदों पर 29 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने रूबैल हुसैन के पारी के 19वें ओवर में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 रन लिए. अब अंतिम छह गेंदों पर 12 रन की दरकार थी जो विजय शंकर (17) के आउट होने से अंतिम गेंद पर पांच रन पहुंच गया. सौम्य सरकार की इस गेंद पर कार्तिक ने कवर के ऊपर से छक्का लगाकर किसी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को तीसरी जीत दिलाई. भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाए. भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने भी 46 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई.
Wow! What a win. 2 overs , 34 runs to win the finals , #DineshKarthik pic.twitter.com/lGJgxdMoT7
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 18, 2018
अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक से बल्ले से निकले लंबे छक्के ने भारत को निदाहास ट्रॉफी उठाने का हक दिला दिया. भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया. इस जीत के बाद जहां सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक ‘डीके बॉस’ बनकर वाहवाही लूट रहे हैं,
दिनेश कार्तिक के जिस छक्के की हो रही पूरे भारत में तारीफ, उसे कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं देख पाए
Video: फाइनल में शार्दुल ठाकुर का आपने ये कैच नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा
https://youtu.be/2WmZWo1PJlc