Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का 123 सॉन्ग रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस के लटके झटके दिखे कमाल

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का 123 सॉन्ग रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस के लटके झटके दिखे कमाल

Baaghi 2 song Ek Do Teen: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 फिल्म का आइटम सॉन्ग एक दो तीन रिलीज हो चुका हैं. माधुरी पर फिल्माएं गाने पर जैकलनी फर्नांडिस ने अपने हॉटनेस का तड़का लगा नए तरह से पेश किया हैं. गाने में जैकलीन काफी सेक्सी लग रही हैं.एक दो तीन चार पांच इस गाने के नए धुन को आप गुनगुनाने से खुद को रोक पाएंगे. वीडियो में जैकलीन काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Baaghi 2 song Ek Do Teen: Jacqueline Fernandez wins hearts in Madhuri Dixit’s ‘Mohini’ style
  • March 19, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 फिल्म का आइटम सॉन्ग एक दो तीन रिलीज हो चुका हैं. बागी 2 के आइटम सॉन्ग का इंतजार लोगों को बेसर्बी से था. गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने हॉटनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं. एक दो तीन का रिमेक वाकई बहुत बढ़िया है. बता दें की गाने में डांस मुव्स पहले की तरह ही हैं. माधुरी पर फिल्माए गाने और जैकलीन पर फिल्माए गाने में ज्यादा अंतर नहीं हैं. गाने का म्यूजिक भी पहले वाला ही है. जैकलीन का सेक्सी अंदाज बहुत ही बेहरतीन हैं. एक दो तीन चार पांच इस गाने के नए धुन को आप गुनगुनाने से खुद को रोक पाएंगे. वीडियो में जैकलीन काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. गाने के रिलीज होते ही गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी हैं. गाने में जैकलीन बिल्कुल माधुरी दीक्षित की कॉपी लग रही हैं.

बता दें कि आइटम नंबर के लिए ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. जैकलीन की यह ड्रेस माधुरी की ड्रेस की तरह काफी कलरफुल है. लेकिन इस ड्रेस में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. एक दो तीन गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. बता दे कि माधुरी के गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.

बागी 2 फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा पेश किया जाएगा. फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्टर किया है. फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है. बागी 2 में टाइगर और दिशा का रफ एंड टफ लुक फैंस को काफी पंसद आ रहा हैं. रियल लाइफ में तो दोनों की कैमेस्ट्री फैन्स को काफी एक्साइटेड करती ही है लेकिन अब फैंस फिल्म में भी दोनों की कैमेस्ट्री और रोमांस को भी बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है. इससे पहले फिल्म बागी में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आईं थी. फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था.

अमिताभ बच्चन ने कॉपी राइट कानून को बताया बकवास, कहा- बाबूजी के लेखन पर सिर्फ मेरा हक

मां नरगिस की मौत के तीन साल के बाद क्यों रो पड़े थे संजय दत्त

Tags

Advertisement