यूपी में सुरक्षा व्यवस्था के दावों को दरकिनार करते हुए बदमाशों ने एक बार फिर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. साहिबाबाद में बदमाशों में पुलिस की वर्दी में मुंबई के 4 व्यापारियों से 10 किलो सोना लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.
साहिबाबादः यूपी के साहिबाबाद में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है. एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है तो दूसरी तरफ रोजाना घट रहीं लूट-मार की घटनाएं उन दावों को खोखला साबित करने में लगी हैं. साहिबाबाद में बदमाश सोना व्यापारियों से लूटपाट कर फरार हो गए.
पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने व्यापारियों से लूटपाट की. सभी व्यापारी मुंबई के हैं, लूटे गए सोने की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. बता दें कि यूपी सरकार बदमाशों के एनकाउंटर के तमाम दावे कर रही है और एनकाउंटर से बदमाशों के डर की खबरें भी आई थीं लेकिन फिर भी प्रदेश में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
सोना व्यापारियों से लूटपाट करने वाले बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने व्यापारियों से 10 दस किलो सोने की लूट की है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये की है.
यह भी पढ़ें- हिंदू महासभा ने जारी किया नए साल का कैलेंडर, मक्का को मक्केश्वर मंदिर तो ताजमहल को बताया तेजो महालय
महाराष्ट्र के किसानों ने किया नीरव मोदी की 250 एकड़ जमीन पर कब्जा, शुरू कर दी खेती