Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी राधिका आप्टे ने किया बड़ा खुलासा, पहले ऑडिशन में करना पड़ा था फोन सेक्स

अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी राधिका आप्टे ने किया बड़ा खुलासा, पहले ऑडिशन में करना पड़ा था फोन सेक्स

नेहा धूपिया के चैट शो वोग बीएफएफ में बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे नेअपने फिल्मी करियर से जुड़ी एक चौंका देने वाली बात का खुलासा किया है. इस दौरान उनका साथ देने एक्टर राजकुमार राव भी शो का हिस्सा बनने पहुंचे शे. राधिका ने बताया कि एक फिल्म के ऑडिशन के लिए उन्हें फोन सेक्स करना पड़ा था.

Advertisement
  • March 19, 2018 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.पैडमैन एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार अपनी किसी बिकिनी फोटो के वजह से नहीं बल्कि फोन सेक्स की वजह से. राधिका नेहा धूपिया के शो बीएफएफ विद वोग्स में एक्टर और अपने दोस्त राजकुमार राव के साथ पहुंची थी. शो में नेहा के साथ दोनों स्टार्स ने जमकर मस्ती की. इस दौरान राधिका ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए. राधिका से जब नेहा ने सवाल किया कि उनके करियर का सबसे वियर्ड ऑडिशन कौन सा था? तो राधिका ने बताया कि फिल्म देव-डी के ऑडिशन के लिए उन्हें फोन सेक्स करना पड़ा था, उस समय वह पुणे में रहती थी.

इसके बाद उन्होंने कभी किसी ऑडिशन के लिए फोन सेक्स नहीं किया. वहीं राधिका ने सुंशात सिंह राजपूत को ओवररेटड एक्टर बताया. राजकुमार राव से जब नेहा ने सवाल किया कि आपने बॉलीवुड कि किस बड़ी दीवा के साथ काम किया है तो उन्होंने अपनी फिल्म क्वीन की कोस्टार कंगना रनौत का नाम लिया. वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर से शो में राधिका के बारे में सवाल किया गया था तो एकता ने राधिका आप्टे को पहचानने से इनकार कर दिया था. इस पर राधिका ने कहा, मुझे नहीं पता कि एकता ने ऐसा क्यों कहा था, मैं जब उनसे मिली थी तो उन्होंने मेरे साथ अच्छा बिहेव किया था. वहीं फिल्म शोर इन द सिटी में साथ काम कर चुके राधिका और तुषार कपूर को लेकर जब राधिका से तुषार को डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा उनके पास तुषार का फोन नंबर नहीं है.

https://www.instagram.com/p/Bgc97p8lYsl/?hl=en&taken-by=nehadhupia

https://www.instagram.com/p/BgarZb9lOqu/?hl=en&taken-by=nehadhupia

OMG राधिका आप्टे तमिल एक्टर को मार चुकी हैं थप्पड़, नेहा धूपिया के शो में किया खुलासा

राधिका आप्टे की बिकिनी फोटो पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Tags

Advertisement