Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 19 March 2018 : सिंह राशि वाले खराब स्वास्थ्य के चलते पड़े सकते हैं मुश्किलों में

Tarot Card Horoscope 19 March 2018 : सिंह राशि वाले खराब स्वास्थ्य के चलते पड़े सकते हैं मुश्किलों में

Tarot Card Horoscope 19 March 2018 : राशिफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में संकेत मिलते हैं. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 19 मार्च 2018, सोमवार का राशिफल.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 19 March 2018
  • March 19, 2018 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए राशिफल का सहारा लिया जाता है. राशिफल के द्वारा हमें ऐसे संकेत मिल जाते हैं जिनसें हम भविष्य में होने वाली चूक से बच सकते हैं. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 19 मार्च 2018, सोमवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – भावनात्मक तौर पर आज आप थोड़ा सा नाखुश रहेंगे. व्यय अधिक हो सकता है. साझेदारी के किसी कार्य में तकलीफ हो सकती है. बेवजह की अफवाहों से अपना बचाव करें.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – कुछ खट्टा सा कुछ मीठा सा दिन बनेगा. आपको आज कुछ रिस्क लेना चाहिए तभी तरक्की और भी अच्छी रहेगी. लव लाइफ में अपनी बात आगे रखने में थोड़ा सा संकोच करेंगे. आर्थिक समृद्धि शुभ रहेगी.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – वैसे तो समय अनुकूल रहेगा फिर भी किसी भी मुश्किल हालातों में बात चीत के जरिए कई मुश्किलों के हल निकले जा सकते हैं . जिद्द में आकर, अपनी बात पर अगर अटक जाएंगे तो कष्ट आपको ही होगा.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – नयी शुरुआत आपके लिए पॉज़िटिव रिजल्ट लेकर आएगी. आज आपकी दूरदृष्टि द्वारा किए गए कार्यों को सराहा जाएगा. लव लाइफ के लिए भी दिन अनुकूल है.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – सेहत की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. आज आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे एवं इस वजह से ये भी हो सकता है की एकदम से कुछ कटु शब्द मुंह से निकल जाएं जो आपके लिए मुसीबत भी ला सकते हैं. रेस्टलेस होकर कोई भी कार्य ना करें तो ही बेहतर होगा.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – अपने जून्यर्स के बारे में सोचेंगे, लेकिन यह भी हो सकता है की आपको उनकी बात आज बहुत ज्यादा समझ में ना आए. जीवन साथी के साथ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे. संतान सम्ब्न्धित चिन्ताएं बढ़ सकती हैं. आय वृद्धि के योग बनेंगे.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – अपनी बात पर अटल रह कर किसी भी निर्णय को लेंगे तो ज्यादा शुभ होगा. हो सकता है की आपका कोई अपना ही इस निर्णय में आपका साथ देना ना चाहे, फिर भी आपको अपनी बात पर अटल रहना चाहिए तभी शुभ परिणाम मिलेंगे.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – कोई बात आपको मन ही मन कचोट रही है, इसे पूरी तरह से सुलझाने के लिए आपको डिसिजन लेने चाहिए एवं हिम्मत कर के आगे कदम बड़ाने की सोचना चाहिए तभी सुकून एवं शांति जीवन में मिलेगी.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – पिछले काफी दिनो से आप लगातार मशक्कत कर रहे हैं पर सफलता है की आने का नाम ही नहीं ले रही है. आप घबराएं नहीं, आज का दिन जीत के जश्न का दिन है. आप अपनी विपरीत स्थितियों से भी आसानी से बाहर निकल पाएंगे. माता के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – समय अनुकूल है एवं आज कोई पॉज़िटिव न्यूज भी आपको मिल सकती है. आर्थिक उन्नति के अवसर खुलेंगे. लव लाइफ भी रोमांटिक रहेगी. अपने चारों तरफ की स्थितियों का आंकलन कर ही किसी निर्णय पर पहुंचे तभी सफलता आसानी से मिलेगी.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – विवाह आदि की सम्भावनाएं बन रही हैं या फिर किसी शुभ समारोह में शामिल भी हो सकते हैं. किसी एक्स्पर्ट की राय या फिर कोई गुरु जिन्हें आप बहुत सम्मान की नजरों से देखते हों वह आपकी आज मदद करेंगे.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – आपके लिए शुभ स्थितियां बन रही हैं एवं जीवन में तरक्की और सम्मान मिलने की सम्भावनाएं भी अधिक रहेगी. आपकी लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं आज सुख समृद्धि में बड़ोत्तरी का भी दिन है.

Navratri 2018 : नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की करें कथा, होगी हर मनोकामना पूरी

Navratri 2018 : दूसरे नवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि से करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

नवरात्रि 2018: नवरात्र में कुट्टू के आटे का सेवन होगा सेहत के लिए असरदार, जानिए इसके फायदे

Tags

Advertisement