Sunil Gavaskar Done Nagin Dance In Nidahas Trophy: भारत और बांग्लादेश के बीच हुए निदहास ट्रॉफी का फाइनल मैच कई मायनों में खास रहा. दिनेश कार्तिक जहां इस मैच के हीरो बनकर उभरे तो वही सुनील गावस्कर ने अपनी कॉमेंट्री के दौरान नागिन डांस कर लोगों का मन मोह लिया.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच हुए निदहास ट्रॉफी का फाइनल मैच जबरदस्त रोमांच के साथ खत्म हुआ और भारत ने जीत दर्ज की. निदहास ट्रॉफी के चैंम्पियन दिनेश कार्तिक उभरकर सामने आए जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इंडिया को जीत दिलवाई. इसके अलावा मैच में एक और मजेदार नजारा देखने को मिला. वो था पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटेर सुनील गावस्कर का नागिन डांस. जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सबसे पहले भारत टीम की ओर से ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान में आए. लेकिन शिखर धवन 10 रन बनाकर ही आउट हो गए. इस दौरान रोहित शर्मा क्रीज पर बने रहे और उनका साथ देने लोकेश राहुल आए. दोनों ने मिलकर आतिशी बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा के जोश को देख कॉमेंट्री बॉक्स में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर नागिन डांस करने लगे. इस डांस को टीवी पर मैच का आनंद ले रहे दर्शकों को भी दिखाया गया.
इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज रूबैल हुसैन जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे. रूबैल हुसैन अभी तक सुरैश रैना का विकेट ले चुके थे जिसके बाद ये मैच बांग्लादेश की झोली में जाता दिख रहा था. लेकिन रूबैल को नर्वस कर रोहित शर्मा ने खूब बाउंड्री जड़ी. जिससे उत्साहित होकर सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री बॉक्स में नागिन डांस किया. रोहित शर्मा ने रविवार हुए मैच में 56 रन जड़ें. सुनील गावस्कर का ये डांस सोशल मीडिया पर भी खूब छाया रहा.
https://twitter.com/DSportINLive/status/975406453992443904
People are going mad with Nagin Dance 🐍 in the stadium.#INDvBAN #BANvIND #NidahasTrophy2018 #NidahasTrophy pic.twitter.com/XyYE4Pfnzf
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) March 18, 2018
VIDEO: आखिरी ओवर में थम गई थी क्रिकेट फैंस की सांसें, कुछ ऐसा था मैच का रोमांच
दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशियों को कराया नागिन डांस, आखिरी बॉल पर छक्का मारकर दिलाई जीत
https://www.youtube.com/watch?v=KSjpuH1KBZc