Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST पर विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

GST पर विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने जीएसटी पर वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तंज कसा और लिखा, “मोदी जी गब्बर सिंह टैक्स के आतंक की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है, वर्ल्ड बैंक कहता है कि यह दुनिया में दूसरा सबसे ऊंचा जीएसटी है. राहुल गांधी, जीएसटी, विश्व बैंक रिपोर्ट

Advertisement
राहुल गांधी, जीएसटी, विश्व बैंक रिपोर्ट
  • March 18, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जीएसटी पर विश्व बैंक की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में जीएसटी को दुनिया की दूसरी सबसे उंची दरों वाली प्रणाली बताया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के अंतिम दिन जीएसटी को लेकर बीजेपी, केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. इससे पहले राहुल गांधी ने विश्व बैंक की रिपोर्ट को कोट करते हुए जीएसटी को लेकर ट्वीट किया था.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गब्बर सिंह टैक्स की चर्चा अब दुनिया भर में हो रही है. विश्व बैंक ने भी इसे दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टैक्स प्रणाली माना है. राहुल ने कहा कि भारत का जीएसटी कानून दुनियाभर के अन्य कानूनों के मुकाबले कठिन है. बता दें कि 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने जीएसटी का गब्बर सिंह टैक्स कहकर मजाक उड़ाया था.

बता दें कि पिछले दिनों विश्व बैंक ने जीएसटी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार भारत में लागू टैक्स प्रणाली की दरें काफी ऊंची हैं. भारत में सबसे ऊंची दर 28 प्रतिशत है, जोकि दुनिया में दूसरी सबसे ऊंची दर है. इसके अलावा भारत में जीएसटी की तीन दरें 5, 12, 18 प्रतिशत की हैं.

राहुल गांधी के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार, बोलीं- भारत के लिए आपकी नफरत हैरान करती है

पीएम नरेंद्र मोदी पर गरजे आनंद शर्मा, बोले-देश की विदेश नीति को तबाह कर दिया

Tags

Advertisement