Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश में बाढ़ से बिगड़े हालात, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

मध्यप्रदेश में बाढ़ से बिगड़े हालात, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों से अभी तक हजारों लोगों को बचाया जा चुका है. साथ ही इस भीषण तबाही से अबतक कई जानें जा चुकी हैं. एमपी में हालात पर काबू पाने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.

Advertisement
  • August 20, 2016 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश में भारी बारिश से रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों से अभी तक हजारों लोगों को बचाया जा चुका है. साथ ही इस भीषण तबाही से अबतक कई जानें जा चुकी हैं. एमपी में हालात पर काबू पाने के लिए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
खबरों के अनुसार, बाढ़ प्रभावित सतना से 4215 और रीवा से 1550 लोगों को सही सलामत बचाया जा चुका है. मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में भारी बारिश के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम ने मृतकों के लिए 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना के द्वारा बचाव अभियान जारी है. 
  
आज सागर के राहतगढ़ में भारी बारिश के कारण एक मकान के ढहने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हो गए. साथ ही मैहर में एक 3 मंजिला इमारत के ढ़हने से कई लोगों उसमें फंस गए है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. 
 

Tags

Advertisement